लॉकडाउन में अभिभावक की जिम्मेदारी निभा रहे बॉलीवुड के सितारे

अभिनेत्री सनी लियोनी लॉकडाउन के दौरान अपने तीन बच्चों - बेटी निशा और दो बेटे नोह एवं अशर- को घर में ही पढ़ाने में अपना पूरा ध्यान लगा रही है। लियोनी ने बताया कि यह मुश्किल काम नहीं है।;

Update: 2020-04-10 17:19 GMT

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिल्म जगत में भी काम बंद हो गया है ऐसे में बॉलीवुड के सितारे घर में अभिभावक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और अपने बच्चों को पूरा समय दे रहे हैं, कोई बच्चों को पढ़ा रहा है तो कोई उनके साथ दोस्त की तरह बर्ताव करते हुए अन्य गतिविधियों में मशगूल है।

अभिनेत्री नेहा धुपिया और उनके अभिनेता पति अंगद बेदी की डेढ़ साल की बेटी मेहर है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में वे उस दिनचर्या को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं जैसा बेटी का स्कूल खुलने पर होता।

धुपिया ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''मैं अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हूं। उसे पढ़ा रही हूं। उसके पाठ्यक्रम को बनाए रखने का प्रयास कर रही हूं। मैं स्कूल की तरह ही उसे सबकुछ सिखाने की कोशिश कर रही हूं जैसे अंक और वर्ण आदि।''

अंगद ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें पत्नी और बेटी के साथ समय बिताने को मिल रहा है अन्यथा वे अकसर काम की वजह से अलग रहते हैं।

उन्होंने कहा, '' इस बात से खुश हूं कि हम एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। छोटी सी बच्ची को अपने आगे बढ़ता देखकर खुशी हो रही है। मैं उससे 21 दिनों तक दूर था जब उसकी मां 'रोडीज' की वजह से बाहर थी। जब मैंने उसे छोड़ा था तब वह पैरों पर नहीं चलती थी। अब वह दोबारा आई जो निश्चित तौर पर कुछ इंच लंबी हुई है। यह दिल को छू लेने वाली बात है जो मैं देख रहा हूं।''

अभिनेत्री सनी लियोनी लॉकडाउन के दौरान अपने तीन बच्चों - बेटी निशा और दो बेटे नोह एवं अशर- को घर में ही पढ़ाने में अपना पूरा ध्यान लगा रही है। लियोनी ने बताया कि यह मुश्किल काम नहीं है।

उन्होंने कहा, ''यह प्रक्रिया है जो कुछ घंटों में पूरी हो जाती है और यह गतिविधि पर निर्भर करती है। इससे निशा को एक आधार मिलता है और वह पढ़ पाती है और चीजों को समझती है जो समान्यत: वह स्कूल में करती।''

पति डेनियल के साथ लियोनी ने कहा कि वह मानती है कि अभासी पढ़ाई से बच्चे जमीन पर जाकर पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं लेकिन इस तरह के संकट में वे सबकुछ कर रहे हैं जिससे बच्चे सहज हो।

उन्होंने कहा, ''निश्चित तौर पर निशा दोस्तों, बाहर की गतिविधियों और शिक्षकों की कमी महसूस कर रही है लेकिन डेनियल और मैं सबसे बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। लड़के भी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। वे दो हैं लेकिन शिक्षकों के साथ उनका संवाद होता है जिससे पढ़ाई में मदद मिलती है। ''

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बेटे वियान के साथ बीत रहे पलों को इंस्टाग्राम के जरिये साझा कर रही हैं। दोनो साथ में व्यायाम करते, खाना बनाते और नये कौशल सीखते दिख रहे है

Tags:    

Similar News