'ब्लैक पैंथर' स्टार चैडविक बोसमैन ने हारी कैंसर से जंग, 43 साल की उम्र में हुआ निधन
'ब्लैक पैंथर' स्टार चैडविक बोसमैन का निधन हो गया है। वो पिछले चार सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। 43 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसें ली।;
हॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर' में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 43 साल की उम्र में चैडविक बॉसमैन ने आखिरी सांसें ली। चैडविक पिछले 4 सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। वो कोलन कैंसर यानी आंत के कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर के बाद से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
No Words. Rest In Peace Brother Chadwick. You Did It. 🙏🏾💔#ChadwickBoseman #RIP #WakandaForever pic.twitter.com/POINuRfzjX
— Dulé Hill (@DuleHill) August 29, 2020
चैडविक बोसमैन का निधन लॉस एंजलिस में उनके घर पर हुआ। आपको बता दें कि चैडविक बोसमैन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने '42' और 'Get on Up' जैसी शानदार फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई। साल 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'ब्लैक पैंथर' (Black Panther) में टि-चाला का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। यही नहीं, इसके बाद चैडविक बोसमैन ने एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जै फिल्मों में भी काम किया।