Chanakya Movie Song : गोपीचंद की चाणक्य का 'डार्लिंग' सॉन्ग प्रोमो रिलीज, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

साउथ के सुपरस्टार गोपीचंद की मूवी 'चाणक्य' का 'डार्लिंग' सॉन्ग का प्रोमो जारी हो चुका है। सॉन्ग का ये प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये फिल्म 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाएगी। लोग फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।;

Update: 2019-10-01 07:24 GMT

साउथ के सुपरस्टार और माचो मैन गोपीचंद (Macho Hero Gopichand) के नाम से माने जाने गोपीचंद इस दशहरा 2019 (Dussehra 2019) आपके लिए सुपरहिट मूवी 'चाणक्य' (Chanakya) ला रहे हैं। फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, फिल्म का 'डार्लिंग' सॉन्ग का प्रोमो जारी हो चुका है। इस सॉन्ग के प्रोमो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं।

Full View

'चाणक्य' फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन थिरु (Thiru) कर रहे हैं। फिल्म में आपको हीरो गोपीचंद के जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। फिल्म को लेकर गोपीचंद का कहना है कि जब निर्देशक थिरु ने उन्हें फिल्म को लेकर कुछ साल पहले कहानी सुनाई थी, तो मैं इस कहानी से इतना प्रभावित हुआ कि मैनें तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी थी।

फिल्म में गोपीचंद एक रॉ एंजेट (RAW Agent) की भूमिका निभा रहे है। जिन्हें किसी कारणों के चलते हटा दिया जाता है, लेकिन इसके बाद उन्हें एक मिशन के लिए वापस बुला लिया जाता है। फिल्म में एक्शन के अलावा रोमांस भी भरपूर दिखाया गया है। इस फिल्म में गोपीचंद मेहरीन पीरजादा (Mehrene Kaur Pirzada) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में जरीन खान (Zareen Khan) भी नजर आएंगी। ये फिल्म गोपीचंद की करियर की सबसे हिट फिल्म साबित होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News