Commando 3 Box Office Collection Day 27: 50 करोड़ के पार 'कमांडो 3' कलेक्शन, 27वें दिन इतने करोड़ की कमाई

Commando 3 Box Office Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3' शानदार प्रदर्शन कर रही है। 27 दिनों में 'कमांडो 3' ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही..;

Update: 2019-12-26 07:05 GMT

Commando 3 Box Office Collection Day 27: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म ने 27वें दिन 1.74 करोड़ की धांसू कमाई की। जिसके चलते अब तक फिल्म ने 50.26 का शानदार बिजनेस किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 24.4 करोड़ का शानदार कलेक्शन दिया जबकि दूसरे हफ्ते 20.02 की कमाई की।

Full View

फिल्म की कहानी- फिल्म की शुरुआत पहलवान के एक ग्रुप से होती है, जो कुछ स्कूली लड़कियों से छेड़छाड़ करता है और करणवीर सिंह डोगरा उन्हें बचाने के लिए एक्शन हीरो की तरह एंट्री लेता हैं। फिल्म में विद्युत जामवाल ने करणवीर सिंह डोगरा का किरदार निभाया है,

करणवीर सिंह को एक मिशन में जुटा हुआ है, जो लव जिहाद के नाम पर हिंदुस्तान में कुछ बड़ा हमला करने के योजना बना रहे है। इस योजना का मास्टरमाइंड लंदन में बैठा एक आतंकवादी बुराक है।

आंतकवादी बुराक का किरदार गुलशन देवैया ने निभाया है। इस प्लान का पर्दाफाश करने के लिए कमांडो करणवीर डोगरा और उसके साथी कमांडो मलिका को लंदन भेजा जाता है।

Full View

आपको बता दें कि मलिका का रोल अंगिरा धार ने निभाया है। लंदन पहुंचते ही मलिका और करण की मुलाकात भावना रेड्डी और अरमान से होती है। भावना रेड्डी के रोल में अदा शर्मा है और अरमान के रोल में सुमित ठाकुर है।

उनके इस मिशन में ये दोनों भी साथ देते है। इसके बाद कहानी में आते हैं कई सारे ट्विस्ट और टर्न... दिन बीतते रहते है। बम धमाके में सिर्फ 30 दिन बाकी होते हैं। क्या करण आतंकवादी बुराक को पकड़ पाएगा.. क्या करण हिंदुस्तान में होने वाले धमाकों को रोक पाएगा?.. ये पता लगाने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।

Full View

इस फिल्म को विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भरपूर एक्शन (Action Movie) है। विद्युत जामवाल के शानदार एक्शन और अदा शर्मा (Adah Sharma) की हॉटनेस आपको काफी पसंद आएगी।

माना जा रहा है कि कमाई के मामले में विद्युत की 'कमांडो 3' (Commando 3) अपनी पिछली फिल्मों 'कमांडो' (Commando) और 'कमांडो 2' (Commando 2) को पीछे छोड़ देगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News