कोरोना ने अर्जुन कपूर को दिया जोर का झटका, एक गाने के लिए लटकी फिल्म
इंट्रेस्टिंग बात यह भी है कि जितना भी शूट बचा है वह आउट ऑफ इंडिया शूट होना था, जो मौजूदा हालातों को देखते हुए संभव नहीं है।;
कोरोना ने कई फिल्मों को अधर में लटका दिया है। उनमें अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की आगामी फिल्म भी शामिल है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। डायरेक्टर शशिलालनायर की बेटी काशवी नायर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं।
सूत्रों की माने तो फिल्म का फोटोशूट और एक गाना ही शूट होना बाकी रह गया था जो एक हफ्ते में पूरा हो जाता। मार्च के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी होना तय थी। सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन रह जाता। लेकिन इसी बीच कोरोना ने भारत में पैर पसार दिए।
अब फिल्म के कलाकारों को कह दिया गया है कि उन्हें नई डेट्स दी जाएगी। इस बात से पूरी टीम परेशान है क्योंकि नई डेट्स के साथ उन्हें अपने आगामी शेड्युल को चेंज करना पड़ सकता है। लॉकडाउन खुलने के बाद जैसे ही अर्जुन की फिल्म संदीप और पिंकी फरार की रिलीज डेट मिल जाती है, अर्जुन का सारा समय फिल्म को प्रमोट करने में जाएगा।
वहीं रकुल भी अपनी तमिल, तेलुगु और हिन्दी फिल्मों में बिजी रहेंगी। इंट्रेस्टिंग बात यह भी है कि जितना भी शूट बचा है वह आउट ऑफ इंडिया शूट होना था, जो मौजूदा हालातों को देखते हुए संभव नहीं है।
अब ऐसे में अगर शूटिंग होगी भी तो या तो सारी स्थितियां ठीक होने के बाद होगी या फिर उसे इंडिया में ही शूट करना पड़ेगा। अर्जुन कपूर का करिअर पहले ही डांवाडोल चल रहा है। टू स्टेट्स (2014) के बाद से वह सफलता को तरस रहे हैं। बीच में एक का एंड की (2016) तथा हाफ गर्लफ्रेंड (2017) के औसत नतीजों को छोड़ दें तो फाइंडिंग फैनी, तेवर, मुबारकां, नमस्ते इंग्लैंड, इंडियाज मोस्ट वांटेड तथा पानीपत जैसी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी हैं।