IIFA Awards: कोरोना वायरस के चलते टल सकता है आईफा अवॉर्ड्स, आने वाले थे ये बड़े बॉलीवुड स्टार

IIFA Awards: कोरोनावायरस के चलते इंदौर में हाेने वाला इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड्स टल सकता है।;

Update: 2020-03-06 07:31 GMT

IIFA Awards: कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। इसी के चलते देश-विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। ऐसी खबरे आ रही है कि इंदौर (Indore) में 27 से 29 मार्च तक होने वाला इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) टल सकता है। देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है। ऐसे में सरकार ने बड़े आयोजनों को रद्द करने की एक गाइडलाइन जारी की है। इसको लेकर आईफा टीम अब आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) को मई में करने का मन बना रही है।

वहीं मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर यह कार्यक्रम रद्द होता है तो जो पहले से तैयारियां की जा रही है, वह थम जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर काफी खर्चा हो चुका है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुडा (Bollywood) से लगभग 5 हजार लोग आने वाले है।


सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे कार्यक्रम

एक दिन पहले ही मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईफा टीम ने आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) के लिए नॉमिनेशन्स, होस्ट और परफॉमर्स देने वालों की एक लिस्ट भी जारी की थी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को अभिनेता सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जो कि सामान्यत: आईफा पुरस्कार के नाम से भी जाने जाते हैं, दुनिया भर में भारतीय फिल्मों के सम्मान में दिये जाते हैं।

Tags:    

Similar News