Dabangg 3 Box Office Collection Day 13: 'दबंग 3' का नए साल के पहले दिन पर रहा कब्जा, 13वें दिन इतने करोड़ की कमाई
Dabangg 3 Box Office Collection Day 13: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और सुदीप की एक्टिंग काफी अच्छी लगी।;
Dabangg 3 Box Office Collection Day 13: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म ने 13वें दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 7.43 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके चलते फिल्म ने (Dabangg 3 Box Office Collection) 144.45 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है।
Chulbul does have his Way n Swag..😄
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) December 27, 2019
Be it beating up the baddies,,
Or wshn @BeingSalmanKhan sir himself.
Now tats a true Dabangg.#Dabangg3 ..
Get ur tickets now. https://t.co/Lz41Fwqw7m
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है।
फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं।
साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
Dabangg going strong everywhere. Thank you everyone. 😊🙏🏼#Dabangg3 #Dabangg3Tamil @BeingSalmanKhan @PDdancing @saieemmanjrekar @SKFonline @KicchaSudeep @DoneChannel1 @gobeatroute pic.twitter.com/i5psMcjQy2
— KJR Studios (@kjr_studios) December 25, 2019
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई। फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है।
Shirtless Salman Khan On The Sets Of #Dabangg3 pic.twitter.com/Yf7R9s4Unt
— राधे (@BadassSalmaniac) December 28, 2019
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी। अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज' (Good Newzz) भी रिलीज हो रही है, ऐसे में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी।