Dabangg 3 Box Office Collection Day 3: सिर्फ तीन दिनों में किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार, ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर 'दबंग 3'
Dabangg 3 Box Office Collection Day 3: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और सुदीप की एक्टिंग काफी अच्छी लगी।;
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) रिलीज हो चुकी है। फिल्म शानदार कमाई कर रहे है। फिल्म ने तीसरे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 12 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन 19.75 करोड़ कमाए थे जबकि दूसरे दिन 20 करोड़ की कमाई की, वहीं तीसरे दिन 12 करोड़ी की कमाई की। जिसके चलते फिल्म के कमाई का आंकड़ा 51.04 करोड़ पहुंच गया है।
Dude, @KicchaSudeep is too good as a villain in #Dabangg3 - his personality is outstanding! 🤩👌🏻 pic.twitter.com/pGfLhU34Xv
— Samina Shaikh (@saminaUFshaikh) December 20, 2019
सलमान खान की फिल्में अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) के लिए पहचानी जाती हैं। एक वक्त पर ये भी माना जाता था कि जिस फिल्म में सलमान (Salman Khan Movies) हों, वो फ्लॉप हो ही नहीं सकती। लेकिन पिछली कुछ फ्लॉप हुई फिल्मों ने साबित कर दिया है कि दर्शकों को कलाकारों से नहीं बल्कि अच्छी स्क्रीप्ट और एक्टिंग से मतलब है। 'दबंग 3' की कहानी में सलमान खान ने शानदार काम किया है, इसलिए इस फिल्म का खासा प्यार मिला। फिल्म में एक्शन और रोमांस से भरपूर देखने को मिला। इस फिल्म में सारे फैक्टर शामिल किए गए है, जो एक फिल्म को हिट कराने के लिए जरूरी हैं।
#Dabangg3 is the most satisfying Mass film of recent times and who better than #SalmanKhan to play bubbly guy turn desi hulk.There's a lot in the film to support rape & acid victims to water conservation in remote areas.
— Box Office Truth (@BoxxOfficeTruth) December 19, 2019
⭐⭐⭐⚡ 3.5/5 #Dabangg3Review pic.twitter.com/xv3u5gX6JU
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है। फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं। साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
It's a HATTRICK HIT for @BeingSalmanKhan 🔥🔥🔥
— KJR Studios (@kjr_studios) December 21, 2019
Media & audiences LOVE #Dabangg3#Dabangg3Tamil @BeingSalmanKhan @Prabhudeva @SKFonline @KicchaSudeep @saieemmanjrekar @NikhilDwivedi @DoneChannel1 @gobeatroute pic.twitter.com/2Y3LV0Xv6d
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई। फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है।
The movie was fabulous and amazing I really enjoyed #dabangg3
— Samah Al-Lulu (@Qurrart) December 19, 2019
Thank you @BeingSalmanKhan I delet the video to let you enjoy the story tomorrow, come on book your ticket 🎫 now @SKFilmsOfficial #salmankhan #beingqurrat #BeLikeChulbul pic.twitter.com/7y4FMEPztk
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी। अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App