Dabangg 3 Box Office Collection Day 33: 'दबंग 3' ने 32वें दिन भी की करोड़ों की कमाई, 170 करोड़ का आंकड़ा पार
Dabangg 3 Box Office Collection Day 33: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और सुदीप की एक्टिंग काफी अच्छी लगी।;
Dabangg 3 Box Office Collection Day 33: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'दबंग 3' (Dabangg 3 Box Office Collection) ने 33वें दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में 'दबंग 3' का कुल कलेक्शन 170.67 करोड़ रुपये हो सकता है। फिल्म को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है। आपको बता दें कि 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 24.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 31.90 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी।
Superstar @KicchaSudeep will be receiving the award for most promising actor frm #Dabangg3 at prestigious dada saheb phalke International film festival 2020...
— A L T A F (@Nadaf6Altaf) January 21, 2020
Congratulations kiccha Anna for this milestone.. Still many more to come#KicchaSudeep pic.twitter.com/sWvGnfntgg
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है। फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं। साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
I'm Watching #Dabangg3 4th Time In Theatre 😍 pic.twitter.com/zGrXXprRZP
— FAIZAN ( Ťhē Šïmpłē Bôý ) (@BeingFaizan31) January 19, 2020
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई। फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है। सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी।