Dabangg 3 Box Office Collection Day 4: 'दबंग 3' के नाम दर्ज होगा शानदार रिकॉर्ड, जब बनेगी 100 करोड़ के क्लब की रानी
Dabangg 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और सुदीप की एक्टिंग काफी अच्छी लगी।;
Dabangg 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) रिलीज हो चुकी है। फिल्म शानदार कमाई कर रहे है। फिल्म ने चौथे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 10 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 23.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं चौथे दिन 10 करोड़ की कमाई की है। जिसके चलते फिल्म ने (Dabangg 3 Box Office Collection) 83 करोड़ की कमाई कर ली है।
#Dabangg3 - despite protests affecting its biz severely - packs ₹ 80 cr+ in its *opening weekend*, primarily due to the superstardom of #SalmanKhan... Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr, Sun 31.90 cr. Total: ₹ 81.15 cr. #India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2019
सलमान खान की फिल्में अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) के लिए पहचानी जाती हैं। एक वक्त पर ये भी माना जाता था कि जिस फिल्म में सलमान (Salman Khan Movies) हों, वो फ्लॉप हो ही नहीं सकती। लेकिन पिछली कुछ फ्लॉप हुई फिल्मों ने साबित कर दिया है कि दर्शकों को कलाकारों से नहीं बल्कि अच्छी स्क्रीप्ट और एक्टिंग से मतलब है। 'दबंग 3' की कहानी में सलमान खान ने शानदार काम किया है, इसलिए इस फिल्म का खासा प्यार मिला। फिल्म में एक्शन और रोमांस से भरपूर देखने को मिला। इस फिल्म में सारे फैक्टर शामिल किए गए है, जो एक फिल्म को हिट कराने के लिए जरूरी हैं।
#Dabangg3 is having Friday kind of occupancy all the places. Looking to pass the Monday test with flying colors unless security hampers the situation.
— Nagraj Returns (@CrookBond_D) December 23, 2019
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है। फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं। साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
Give him Hero role or give him Villain role.. He will nail it 👏🏻👌🏻 What a performance @KicchaSudeep Sir...
— Akshay (@Aks999999) December 23, 2019
Was delightful to watch You and @BeingSalmanKhan Sir together....
Hospital scene was The Best😎 #Dabangg3 pic.twitter.com/WlwJjfr2MH
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई। फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है। सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी। अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App