Dabangg 3 Box Office Collection Day 6: 'बजरंगी भाईजान' का टूटेगा रिकॉर्ड, 6 दिनों में 'दबंग 3' की कमाई नॉनस्टॉप
Dabangg 3 Box Office Collection Day 6: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और सुदीप की एक्टिंग काफी अच्छी लगी।;
Dabangg 3 Box Office Collection Day 6: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) रिलीज हो चुकी है। फिल्म शानदार कमाई कर रहे है। फिल्म ने छठे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 15 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन रविवार को 23.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी,
वहीं चौथे दिन 10 करोड़ और पांचवें दिन 12 करोड़ जबकि छठे दिन 15 करोड़ की कमाई की है। जिसके चलते फिल्म ने (Dabangg 3 Box Office Collection) 114 करोड़ की कमाई कर ली है।
#Dabangg3Review - ⭐️⭐️⭐️ 3*/5 #Dabangg3 is Nowhere near to Dabangg1 But it is FAR better than Dabangg2 With #SalmanKhan charismatic performance & BRILLIANT action #Dabangg3 delivers what it has promised to MASS AUDIENCE #KicchaSudeep emerges as the best villain in Dabang series pic.twitter.com/dJaqMk86FL
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 20, 2019
सलमान खान की फिल्में अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) के लिए पहचानी जाती हैं। एक वक्त पर ये भी माना जाता था कि जिस फिल्म में सलमान (Salman Khan Movies) हों, वो फ्लॉप हो ही नहीं सकती।
लेकिन पिछली कुछ फ्लॉप हुई फिल्मों ने साबित कर दिया है कि दर्शकों को कलाकारों से नहीं बल्कि अच्छी स्क्रीप्ट और एक्टिंग से मतलब है। 'दबंग 3' की कहानी में सलमान खान ने शानदार काम किया है, इसलिए इस फिल्म का खासा प्यार मिला। फिल्म में एक्शन और रोमांस से भरपूर देखने को मिला। इस फिल्म में सारे फैक्टर शामिल किए गए है, जो एक फिल्म को हिट कराने के लिए जरूरी हैं।
Even with protests and violence in many cities, @BeingSalmanKhan's #Dabangg3 saw a good opening with great collections #Dabangg3Day #Dabangg3Reviews https://t.co/1fTUxczWiN
— ETimes (@etimes) December 20, 2019
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है।
फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं।
साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
Once a reputed website is clearly under reporting the Box-office collections of #Dabangg3 ...while in other cases (for one Actor) it over reports the collections it's high time to unfollow such websites
— M͓̽m͓̽o͓̽s͓̽e͓̽e͓̽n͓̽ (@TheMmoseen_87) December 26, 2019
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई।
फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है। सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई।
ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी। अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App