Darbar Box Office Collection Prediction: रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' रिलीज, पहले ही दिन पार हो सकता है 400 करोड़ का आंकड़ा
Darbar Box Office Collection Prediction: रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' आज रिलीज हो गई है। एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी 'दरबार' में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी हैं। फिल्म में जमकर एक्शन सीन्स हैं। फिल्म में रजनीकांत एक पुलिसवाले के किरदार में है।;
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' आज रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों के साथ सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है। रजनीकांत के फैन्स को दरबार का बेसब्री से इंतजार था, जो अब हो गया है। फैन्स थिएटर के बाहर जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ए आर मुरुगादॉस और रजनीकांत पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इसमें रजनीकांत ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है जिसका नाम आदित्य अरुणाचलम होता है। ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक फिल्म 'दरबार' रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है।
Tamil Nadu: A film theater in Chennai all decked up for screening of Rajinikanth-starrer 'Darbar' which releases today. State govt has granted permission for special show for 4 days in theatres all over the state. There will be one extra show per day for 4 days on Jan 9,10,13,14. pic.twitter.com/PpbgZDAYEy
— ANI (@ANI) January 8, 2020
ये कमाई का आंकड़ा ऑनलाइन बिके टिकट्स का आंकड़ा है। तमिलनाडू में फिल्म के थिएटर राइट्स 60 करोड़ के आसपास बिके हैं। वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 14.2 करोड़ के आसपास फिल्म के राइट्स बिके हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आसानी से पहले दिन 280 करोड़ की कमाई करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि फिल्म 400 करोड़ के बजट में बनाई गई है। फैंस फिल्म के रिलिजिंग की खुशी में रजनीकांत के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, उस वक्त भी सोशल मीडिया पर काफी धूम मच गई थी। फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह और योगी बाबू अहम लीड रोल में है। फिल्म को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है।
Have been receiving amazing pictures from legend @rajinikanth Sir's #Darbar opening today! Have always loved the passion that people have for him. Happy to voice #NapDeKilli & #DummDumm for him 🔥😄👏 #DarbarFDFS #DarbarFromToday #DarbarReview #DarbarThiruvizha pic.twitter.com/PkibuEvP4V
— Nakash Aziz (@AzizNakash) January 9, 2020
फिल्म की टिकटों के लिए थिएटर के सामने 2 दिनों से लंबी लाइन लगी हुई थी। भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले 4 दिनों यानी 9 जनवरी, 10 जनवरी 13 जनवरी और 14 जनवरी को स्पेशल शो की परमिशन भी दे दी है। रजनीकांत के फैंस की दीवानगी भी काफी सुर्खियां बटोरती है। उनके एक ऐसे फैन हैं जो रजनीकांत की हर नई फिल्म को रिलीज के बाद उसे एक हजार गरीबों को मुफ्त में दिखाते हैं। इस अनोखी आदत के चलते इस फैन पर लाखों का कर्ज हो चुका है। इसी तरह एक दूसरे फैन हैं जो रजनीकांत की फिल्म को हिट कराने के लिए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते है।