Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण लखनऊ में एसिड अटैक सरवाइवर्स के साथ सेलिब्रेट करेंगी बर्थडे, 'छपाक' का करेंगी प्रमोशन
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। दीपिका पादुकोण का ये बर्थडे बेहद खास होगा। इस बार दीपिका एसिड अटैक पीड़िताओं संग अपने जन्मदिन का केक कट करेंगी।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। अपने इस खास दिन को वो एसिड अटैक पीड़िताओं के साथ मनाएंगी। आपको बता दें कि दीपिका की अगली फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे वो फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।
सूत्रों की मानें तो दीपिका लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शीरोज में एसिड पीड़िताओं से मिलेंगी और वहां उनके साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगीं और अगले दिन यानी रविवर की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। लखनऊ में दीपिका पादुकोण के आने की खबर से लोग काफी खुश है। इस खुशी में लोगों ने फिल्म के पोस्टर और बैनर जगह-जगह सजाए।
फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सरवाइवर की बायोपिक है। लक्ष्मी पर एसिड अटैक सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने उस शख्स के साथ शादी करने के लिए मना कर दिया था। जिससे गुस्साए उस शख्स ने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले के बाद भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और पूरे साहस के साथ जंग लड़ी।
फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि ये 2020 की सुपरहिट फिल्मों में से एक होगी। वहीं 2018 में शादी के बाद दीपिका पादुकोण का ये पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि दीपिका का जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ। उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो एक मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके है। वहीं इनकी मां का नाम उज्जवला है। उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम अनीशा है। दीपिका अपने पापा की तरह बैंडमिंटन में बेहद शातिर है।
वो नेशनल लेवल की बैंडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने खेल में करियर ना बनाकर मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की। दीपिका की शुरूआती पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्कूल में हुई।
इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने माउंट कैरमल कॉलेज से पूरी की। पॉलीटिकल साइंस में बीए की डिग्री के लिए उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के चलते उन्होंने ये पढ़ाई बीच में छोड़ दी।