थ्रोबैक पोस्ट से दीपिका पादुकोण हो रही ट्रोल, रणवीर सिंह से बोलीं- 'आप मेरे सुपर ड्रग हैं'

थ्रोबैक पोस्ट को लेकर दीपिका पादुकोण को लोग जमकर ट्रोल कर रहे है। इस पोस्ट में दीपिका, रणवीर सिंह से बोलीं- 'आप मेरे सुपर ड्रग है';

Update: 2020-09-22 07:12 GMT

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नए-नए खुलासे रोजाना देखने को मिल रहे है। इस केस में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धआ कपूर और अब दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ रहा है। दरअसल, सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका पादुकोण के बीच ड्रग चैट ने इस केस का रूख ही बदल दिया है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण ट्रेंड करने लगा है।

वहीं ऐसे वक्त पर उनका एक पुराना पोस्ट भी वायरल हो रहा है। इस पुरानी पोस्ट में दीपिका (Deepika Padukone) अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह को अपना ड्रग्स बता रही हैं। दीपिका पादुकोण का ये पोस्ट पिछले साल 19 नवंबर का है। उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एक फोटो शेयर की। फोटो में रणवीर की टीशर्ट पर लिखा था, 'प्यार एक सुपर पावर है', इस फोटो को पोस्ट करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'और आप मेरे सुपर ड्रग है'।

आपको बता दें कि ड्रग्स मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खुलासे के बाद एनसीबी अब बॉलीवुड हस्तियों पर शिंकजा कसने की तैयारी कर रही है। दीपिका पादुकोण से पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था। उनकी ही व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी। इस चैट में श्रद्धा कपूर जया से सीबीडी ऑयल के मांग रही है। आपको बता दें कि सीबीडी ऑयल भांग के पौधे का अर्क होता है जिसे तेल में मिलाया जाता है। ये दर्द को कम करने के साथ-साथ चिंता को कम करने में काफी असरदार होता है। श्रद्धा कपूर के अलावा, मामले में सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का भी नाम सामने आया है। 

Tags:    

Similar News