दिल्ली पुलिस ने हत्थे चढ़ा भोजपुरी एक्टर, चोरी के बाइक समेत नकली नोट हुए बरामद
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और फिल्म निर्माता को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि एक्टर और फिल्म निर्माता दोनों मिलकर गाड़ी चोरी करते थे।;
भोजपुरी इंडस्ट्री की छवि को धूमिल करने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और फिल्म निर्माता को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि एक्टर और फिल्म निर्माता दोनों मिलकर गाड़ी चोरी करते थे। यही नहीं, लोगों को नकली नोट देकर उनसे ठगी भी किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से 50 हजार रुपये की नकली नोट और 2 बाइक बरामद की है।
मामला दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले का बताया जा रहा है। यहां एन्टी थेफ्ट स्कॉवाड की टीम को खबरियों से इन चोरों के बारे में जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया, जिसमें भोजपुरी एक्टर और फिल्म मेकर दोनों फंस गए और पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। इन आरोपियों का नाम राज सिंह उर्फ मोहम्मद शाहिद और सेयद हुसैन बताया जा रहा है।
पुलिस ने इन दोनों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकली नोटो के अलावा चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई है। ये स्कूटी उन्होंने जामिया इलाके से चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी काली स्कूटी से जा रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें रोका और कागजात मांगें तो ये बहानेबाजी कर बचने की कोशिश कर लगे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो फिल्म स्टूडियो चला रहा है जिसका नाम साहिल सैनी फिल्म प्रोडक्शन हाउस है।