फर्जी है सलमान खान का शो 'बिग बॉस 14', बेकार है घर कंटेस्टेंट्स- डांयड्रा सोरेस
'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं डांयड्रा सोरेस ने सलमान खान के शो पर निशाना साधा है और इस शो को फर्जी बताया है। यही नहीं, शो के कंटेस्टेंट्स को भी बेकार बताया है। साथ ही सबसे कम टीआरपी बटोरने वाला सीजन करार दिया है।;
'बिग बॉस 14' विवादों में है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके है। इस सीजन की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने सामने आ रही है। मेकर्स का दावा है कि शो की टीआरपी हाई जा रही है। इसको लेकर बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट ने इसे फर्जी बताया है। 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं डांयड्रा सोरेस ने सलमान खान के शो पर निशाना साधा है और इस शो को फर्जी बताया है। यही नहीं, शो के कंटेस्टेंट्स को भी बेकार बताया है। साथ ही सबसे कम टीआरपी बटोरने वाला सीजन करार दिया है।
डांयड्रा सोरेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'इस सीजन की कम टीआरपी न केवल खराब कंटेस्टेंट्स की वजह से है बल्कि मेकर्स के बकवास कॉन्सेप्ट से भी है। बिना किसी कारण से बिग बॉस के घर से बेघर करना, पक्षपात, बेवजह का टास्क करवाना। कुछ भी असल नहीं है। दर्शक अब समझ चुके हैं। इसलिए इसका ब्वॉयकॉट कर रहे है। आपको बता दें कि डांयड्रा सोरेस ने इससे पहले रूबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला के तलाक लेने वाले खुलासे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थीं।
The season isn't low trp bcoz of bad contestants, it's a failure bcoz of the makers rubbish concepts, unfair evictions & blatant favouritism. And below the belt & unfair tasks added to it now. Nothing real anymore. Audience has understood now, hence boycotting it!!! #beinghonest
— Diandra Soares (@diandrasoares13) December 1, 2020
डांयड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सभी हाउसमेट्स ने जिस तरह से अपने सीक्रेट्स के बारे में बात की, उसके लिए बेहद बहादुरी चाहिए। ये दिल दहलाने वाला है, लेकिन इन सभी की तुलना और फैसला बिल्कुल भी ठीक नहीं है। ये बहुत भयानक है।' इसके अलावा, अपने एक ट्वीट में डांयड्रा ने लिखा- 'मेरा दिल घर में मौजूद सभी सदस्यों के लिए रो रहा है। गुड स्पीड और..... कुछ नहीं बदलेगा। दया बहुत समय तक नहीं चली। वही पुराना... लड़ो, लड़ो'