Yo Yo Honey Singh ने दिलजीत दोसांझ को बनाया स्टार, पहले थी दोस्ती और अब जुबां पर भी आने देते नहीं नाम

शुरूआत में दिलजीत ने कीर्तन में गाया करते थे। साल 2004 में उन्होंने पहली पंजाबी एलबम 'इश्क दा उड़ा ऐडा' लॉन्च की, लेकिन ये कुछ खास रंग नहीं लाई।;

Update: 2021-01-06 04:50 GMT

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज 37वां जन्मदिन है। 6 जनवरी 1984 को दिलजीत का जन्म पंजाब के जालंधर जिले में हुआ था। उनके पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज के रिटायर कर्मचारी है। लुधियाना से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिलजीत ने अपना करियर सिंगिंग में बनाने की कोशिश की। शुरूआत में दिलजीत ने कीर्तन में गाया करते थे। साल 2004 में उन्होंने पहली पंजाबी एलबम 'इश्क दा उड़ा ऐडा' लॉन्च की, लेकिन ये कुछ खास रंग नहीं लाई। साल 2009 में दिलजीत ने 'गोलियां' सॉन्ग गाया। इसमें हनी सिंह ने रैप दिया।

हनी सिंह के रैप से दिलजीत का 'गोलियां' सॉन्ग सुपरहिट रहा और वो इंटरनेशनल स्टार बन गए। साल 2011 में उन्होंने फिल्मों की दुनिया में भी कदम रखा। फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब', 'जट्ट एंड जूलिएट' और 'जट्ट एंड जूलिएट 2' ने पंजाबी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉलीवुड में भी दिलजीत ने नाम कमाया। उन्होंने बॉलीवुड में अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के जरिए डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड के 'बेस्ट डेब्यू एक्टर' के सम्मान से नवाजा गया था।

इसके अलावा, दिलजीत अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' में नजर आए थे। साल 2018 में उन्होंने पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म 'सूरमा' में उनका किरदार निभाया। यही नहीं, साल 2019 में उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' ने धमाका मचा दिया। हाल ही में उनकी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' रिलीज हुईं थी। इसके अलावा, दिलजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भूत के गेटअप में डांस करते नजर आ रहे है।

Tags:    

Similar News