Eid ul Fitr 2021: आखिर क्यों खास है बॉलीवुड के लिए ईद का त्योहार, जानिए इस दिन रिलीज हुई बड़ी हिट फिल्में

Eid ul Fitr 2021: एक बार फिर सलमान खान ईद के मौके पर अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई लेकर आए है। आज इस त्योहार पर बॉलीवुड के लिए बड़ी हिट साबित हुई उन खास फिल्मों पर नजर डालते है जो ईद पर रिलीज हुई थी।;

Update: 2021-05-13 10:10 GMT

बॉलीवुड के लिए ईद पर किसी भी फिल्म को रिलीज करना एक रिवाज सा बन गया है। सलमान खान की मेगा हिट्स सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने इस त्यौहार पर बाज़ी मारी है। आज इस त्योहार पर बॉलीवुड के लिए बड़ी हिट साबित हुई उन खास फिल्मों पर नजर डालते है जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी।


1. भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) 2007

अक्षय कुमार की सुपरहिट साइकोलॉजिकल थ्रिलर कॉमेडी और हॉरर फिल्म भूल भुलैया साल 2007 मे ईद के त्योहार पर रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म अक्षय कुमार की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्टड इस फिल्म में विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे। फिलहाल इस फिल्म के सीक्वल की खबरें भी चर्चा में है।


2. वांटेड (Wanted) 2009

सलमान खान स्टारर फिल्म वांटेड 18 सितंबर 2009 को रिलीज हुई थी। वांटेड तेलुगु फिल्म पोकिरी का रीमेक थी जिसका निर्देशन प्रभु देवा किया था। 2009 में ईद के मौके पर रिलीज हुई यह एक्शन-थ्रिलर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म के बाद ही सलमान की किस्मत का सितारा चमका था।


3. दबंग (Dabangg) 2010

अभिनव कश्यप की फिल्म दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सलमान खान इस फिल्म में दबंग पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के किरदार में था। चुलबुल पांडे का किरदार बेहद दमदार था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। 10 सितंबर 2010 को रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म 300 करोड़ के बजट के साथ तैयार की गई थी। बॉलीवुड की यह फिल्म एक शानदार सफलता थी जिसे 120 मिलियन रुपये में बेचा गया। इस फिल्म से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में इस फिल्म के 2 पार्ट और रिलीज किए गए। फिल्म के सीक्वल को भी फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था।


4. बॉडीगार्ड (Bodyguard) 2011

साल 2011 मे आई सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड दरअसल मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड का रिमेक थी। यह फिल्म 31 अगस्त को ईद पर रिलीज हुई थी जिसमें सलमान ने लवली सिंह नाम के बॉडीगार्ड का रोल निभाया था। यह रोमांटिक-एक्शन फिल्म सलमान खान की एक बड़ी सफलता थी और पूरे भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके साथ ही फिल्म के गानों को भी फैंस ने खूब सराहा था।


5. चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) 2013

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस साल 2013 में ईद के मौके पर रिलीज की गई थी। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्थानीय डॉन की बेटी के साथ मुंबई से रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन में चढ़ता है। फिल्म में दर्शकों ने शाहरुख और दीपिका की जोड़ी को खूब सराहा था। फिल्म को अपार सफलता मिली और यह फिल्म सबसे कम समय में 1 बिलियन रुपये का कारोबार करने वाली फिल्म बन गई।


6.बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) 2015

सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 मे ईद के त्योहार पर रिलीज की गई थी। कबीर खान द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा बजरंगी भाईजान में, सलमान ने भगवान हनुमान के भक्त पवन कुमार का रोल किया था। जो पाकिस्तान में रहने वाली एक छोटी लड़की की मदद उसका घर ढ़ूढ़ने मे करता है। इस फिल्म को फिल्म क्रि़टीक ने भी खूब सराहा था। इस फिल्म ने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया था साथ ही लगभग 969 करोड़ रुपये की कमाई की।

ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हिट फिल्मों में ज्यादातर नाम सलमान खान की फिल्मों का है। आज एक बार फिर ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म राधे रिलीज हो रही है। तो देखना यह होगा कि यह फिल्म भी सलमान की बाकि फिल्मों की तरह कोई रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।

Tags:    

Similar News