सारा अली खान के साथ फिल्म 'आज कल' देखने का मौका, बस ! इस वेबसाइट पर करना होगा लॉगिन
सारा अली खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, सारा अली खान अपने फैंस को उनके साथ अगली फिल्म 'आज कल' देखने का मौका दे रही है। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं, बस एक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।;
अगर आप सारा अली खान के जबरा फैंस है, आपके पास है उनसे मिलने का मौका... यही नहूीं आप सारा की अगली फिल्म रिलिजिंग से उनके साथ देख भी सकते है। ये सपना नहीं... हकीकत है। दरअसल, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया कि फैंस उनकी अगली फिल्म उनके साथ देख सकते है।
वीडियो में सारा ने कहती नजर आ रही है कि 'अगर मैं आपको बताऊं कि मैं आपको मेरी अलगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इन्वाइट कर चाहती हूं, जो डायरेक्टर इम्तियाज अली की है.. जी हां, आप मेरी अगली फिल्म मेरे साथ देख सकते है, और वो भी रिलीज से पहले'
अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए क्या करना होगा... तो हम आपको बताते है कि इसके लिए आप क्या करें.. आप सबसे पहले इस www.fankind.org वेबसाइट पर जाए तो सारा के नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर डोनेशन करें...
आपके इस डोनेशन का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए किया जाएगा। आपके डोनेशन से एचआईवी से पीड़त बच्चों और परिवारों की मदद की जाएगी। डोनेशन करने वालों में चुनिंदा लोगों को सारा के साथ फिल्म देखने को मौका मिलेगा।
अब बारी आती है कि आखिर सारा अली खान की अगली फिल्म का नाम क्या है और ये फिल्म कैसी है। आपको बता दें कि सारा अली खान की अगली फिल्म का नाम 'आज कल' है। इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी लीड रोल में है।
इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की 'लव आज कल' का सीक्वल है। फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है। तो जल्दी कीजिए।