सोनू सूद की मदद से लोगों की मुश्किलें हो रही कम, फैंस ने खूबसूरत Statue बनाकर अदा किया शुक्रिया
Sonu Sood: सोनू सूद ने हर तरह की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। यही वजह है कि लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है। लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि लोगों ने सोनू सूद का स्टैच्यू तक बना डाला है।;
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बेशक फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हो, लेकिन असल जिंदगी में वो लोगों को लिए हीरो से कम नहीं है। अच्छे कामों से सोनू सूद ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। महामारी कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने दरियादिली देखने को मिली। लॉकडाउन के समय सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का काम किया और दूसरी जरुरी चीजों में भी काफी मदद की।
सोनू सूद की मदद का सिलसिला आज भी जारी है। आज भी सोनू सूद का लोगों की एक आवाज पर मदद करने के लिए तैयार रहते है। फिर चाहे ऑपरेशन के लिए मदद की मांग हो या फिर पढ़ाई से संबंधित मदद की मांगी गई हो... सोनू सूद ने हर तरह की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। यही वजह है कि लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है। लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि लोगों ने सोनू सूद का पुतला तक बना डाला है।
One man army 🇮🇳 @SonuSood pic.twitter.com/ZcQcchKBFg
— Harishsayz (@sonusoodharish) February 10, 2021
सोनू सूद का स्टैच्यू बेहद प्यारा लग रहा है। स्टैच्यू बिल्कुल ऐसा प्रतीत हो रहा हो, जैसे असल में ही ये सोनू सूद हो। सोनू सूद के इस स्टैच्यू की फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि हाल ही में लोगों ने सोनू सूद को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित करने की मांग की थी। इसको लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का भी बयान सामने आया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनू सूद को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित न करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सोनू सूद भारत के रियल हीरो है और उन्हें सम्मान न देकर सरकार ने गलत किया है।