फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा कोरोना वायरस पर बना रहे फिल्म, ट्रेलर किया रिलीज
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Film Director Ram Gopal Varma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर किया इसका ऐलान, फिल्म का ट्रेलर भी किया रिलीज;
दुनिया को हिलाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में पिछले दो महीने से लॉकडाउन है। ऐसे में उद्योग से लेकर (Bollywood Film Industry) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की शूटिंग भी रूकी हुई हैं। कोरोना से बचाव के लिए लगातार (Social Distancing) सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के निर्देश दिये जा रहे हैं। कोरोना ने मानों सब कुछ थाम दिया है। अब इसी पर बॉलीवुड में फिल्मों के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा जल्द ही फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने Corona Virus 'कोरोना वायरस' नाम की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इसका ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर किया है।
लॉकडाउन में शुरू की फिल्म की शूटिंग
दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपने (Twitter) ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है। यह घर के डायनिंग एरिया की तस्वीर है, जहां पर सभी फैमिली मेंबर डिस्टेंस बनाए हुए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'तस्वीर में कोरोना वायरस से फैमिली डिस्टेंसिंग... लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन पर फिल्म की शूटिंग।' इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर भी रिलीज किया है। उनके ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोर शोर से शुरू हो गई है।
Family distancing in a pic from CORONAVIRUS ...Film is shot on the LOCKDOWN during the LOCKDOWN #CORONAVIRUSFILM #CMcreations @shreyaset pic.twitter.com/h6N7bKWeZT
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 26, 2020
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा
वहीं बॉलीवुड के जाने माने (Director Ram Gopal Varma) डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'क्लाइमेक्स' को लेकर खासा चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म में अमेरिकी एडल्ट स्टार मिया मालकोवा काम कर रही हैं। साथ ही फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इससे पहले मिया मालकोवा 'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ' नाम की डॉक्युमेंट्री अडल्ट फिल्म में रामगोपाल वर्मा के साथ काम कर चुकी हैं। रामगोपाल की यह फिल्म थ्रील मूवी है। जिसे लेकर वह भी काफी एक्साइट हैं।