Gandhi Jayanti : कंगना रनौत से लेकर सलमान खान तक.. कुछ यूं बॉलीवुड सितारों ने किया महात्मा गांधी को याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज बॉलीवुड के तमाम सितारें महात्मा गांधी को याद कर रहे है। इस मौके पर कंगता रनौत से लेकर सलमान खान ने अपने-अपने अंदाज में गांधी जी को याद किया।;
मोहनदास करमचंद गांधी यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी.. आज उनकी 150वीं जयंती पूरा देश मना रहा है। गांधी जी ने 30 जनवरी 1948 को अपनी आखिरी सांस ली। बॉलीवुड ने बड़े पर्दे पर कई बार उनके किरदार को जिंदा रखा। इस मौके पर आज बॉलीवुड के तमाम सितारें महात्मा गांधी को याद कर रहे है..
इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने वीडियो शेयर कर लोगों को एक खास संदेश दिया। दरअसल, वीडियो में सलमान खान लोगों को स्वच्छता (Swawch Bharat Abhiyaan) के साथ-साथ फिट रहने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं- 'तो 2 अक्टूबर को है गांधी जयंती, गांधी जयंती धूमधाम से मनाए.. क्योंकि महात्मा गांधी, देश के राष्ट्रपिता हैं और उसके साथ थोड़ा-सा, थोड़ा-सा क्यों, बहुत ज्यादा फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें. इसका मतलब स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया और फिट इंडियन्स..'
#Gandhijayanthi .. dear citizens on this day shall we reflect on ....." the violence of Jai SHREE RAM and the non violence of HEY RAM " #justasking pic.twitter.com/61OFxBUPda
— Prakash Raj (@prakashraaj) October 2, 2019
वहीं हर राजनीतिक मुद्दे पर अपना विचार रखने वाले बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी महात्मा गांधी को लेकर पोस्ट किया। प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा- 'प्यारे नागरिकों...क्या इस दिन हम , 'जय श्री राम की हिंसा और हे राम की अहिंसा' पर विचार कर सकते हैं.. ' आपको बता दें कि बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रकाश राज ने इस बार लोकसभा चुनाव में उतरे थे... लेकिन वो हार गए।
बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी गांधी जयंती के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। फोटे में कंगना साड़ी में चरखा चलाती हुई दिखाई दे रही है। कंगना ने कैप्शन में लिखा- 'गांधी जयंती पर, हम अपनी संस्कृति, हमारी विरासत और इस विचार को सलाम करते है... खादी कपड़ा उद्योग के लिए एक स्थायी भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है'
Paying my humble tribute to Gandhi ji who moved the world with kindness and compassion. May his teachings stay with us through generations! #GandhiJayanti pic.twitter.com/A8YO87LKAC
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 2, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी गांधी जयंती के मौके पर ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया। ट्वीट में माधुरी ने लिखा - 'गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि... जिन्होंने दुनिया को दया और करुणा के साथ आगे बढ़ाया... उनकी शिक्षाएं पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे साथ हमेशा रहेगीं'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App