Good Newwz Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर 'गुड न्यूज' का बोलबाला, 60 करोड़ का कलेक्शन पार
Good Newwz Box Office Collection Day 3: रोमांस, कॉमेडी और इमोनल.. तीनों के मिक्सअप से बनी है 'गुड न्यूज'... फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म ने तीसरे दिन भी करोड़ों में कमाई की।;
Good Newwz Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz Release) रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने तीसरे दिन 22.45 शानदार कमाई की।
जिसके चलते फिल्म ने अब 63.55 करोड़ की कुल कमाई कर ली है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में है। इन सब की केमिस्ट्री काफी गुदगुदाने वाली है।
#GoodNewwz
— SOHAIL KHAN (@ItsSohailKhan) December 27, 2019
One word review : Hilarious Entertainer !!
A movie like this comes once in a while and leaves you asking for more. Brilliant direction by @raj_a_mehta and screenplay is also very tight. In 2 hours 14 minutes you will get full dose of entertainment.
⭐⭐⭐⭐ 4*/5* pic.twitter.com/pdGAfi1m53
फिल्म (Good Newwz) की कहानी- 'गुड न्यूज' (Good Newwz Film) की कहानी जितनी एंटरटेनिंग है, उतनी ही इमोशनल भी है। फिल्म की कहानी मुंबई के वरुण बत्रा (Varun Batra) और उनकी पत्नी दीप्ति बत्रा (Deepti Batra) की है।
वरूण बत्रा का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है, वहीं दीप्ति बत्रा का किरदार करीना कपूर खान ने निभाया है। दोनों की शादी को सात साल हो चुके है, लेकिन बच्चा नहीं हो पाया। बच्चे की चाहत में दोनों डॉक्टर्स के पास जाते है, जहां डॉक्टर्स उन्हें आईवीएफ (In vitro fertilisation) से पैरेंट्स बनने की सलाह देते है।
दोनों ही आईवीएफ (IVF Process) के लिए हामी भर लेते है.. इस फिर एंट्री होती है कपल हनी बत्रा (Honey Batra) और मोनी बत्रा (Moni Batra) की... हनी बत्रा के रोल में दिलजीत दोसांझ और मोनी बत्रा के रोल में कियारा आडवाणी है। वो भी पैरेंट्स बनने के लिए आईवीएफ (IVF) के लिए हॉस्पिटल आते है।
If I don't tweet much during the film #GoodNewwz - samaj lena solid busy hu hasne mei 😂@akshaykumar @diljitdosanjh
— Aditi Raval (@aditiraval) December 27, 2019
चूंकि दोनों ही कपल 'बत्रा' है, तो ऐसे में डॉक्टर्स को कन्फ्यूजन हो जाती है और इस कन्फ्यूजन में डॉक्टर्स की टीम स्पर्म को इंटरचेंज कर देते है यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के एग्स में दिलजीत दोसांझ का स्पर्म और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के एग्स में अक्षय कुमार का स्पर्म इंटरचेंज हो जाता है।
इसके बाद शुरू होता है कॉमेडी का तड़का... दिलजीत अपने बच्चे के लिए उसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाते है, जिसमें करीना और अक्षय रहते है। यहां से वो अक्षय और करीना पर नजर रखते है। फिल्म में इमोशनल टच भी है।
चूंकि करीना कपूर के पेट में बच्चा दिलजीत का होता है, तो ऐसे में अक्षय कुमार का उस बच्चे से जरा भी लगाव नहीं होता है, वहीं कुछ ऐसा ही दिलजीत को लगता है.. लेकिन वक्त के साथ अक्षय कुमार उस बच्चे को एसेप्ट कर लेता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App