Haryanvi Gana: लॉकडाउन में रिलीज हुआ गाम के रांडे, सॉन्ग, यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा वीडियो एलबम
अब तक लाखों लोग देख चुके हैं यह वीडियो सॉन्ग, सुरेंद्र रोमिया रूचिका जांगिड़;
लॉकडाउन के बीच हरियाणवीं म्यूजिक इंडस्ट्री से जुडे कलाकार भी अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक (New Video Song) नये सॉन्ग वीडियो लॉन्च कर रहे हैं। इनमें सपना चौधरी ही नहीं कई हरियाणवीं कलाकार शामिल हैं। जो अपने फैंस को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक यू ट्यूब पर अपने वीडियो रिलीज कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके ये वीडियो हिट भी हो रहे हैं। लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ। यह सॉन्ग भी अब तक लाखों व्यूज कमा चुका है।
दरअसल, इन दिनों हरियाणवी गाना 'गाम के रांडे' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गाने को (Haryanvi Songs) हरियाणा के गायकार सुरेंद्र रोमिया और रूचिका जांगिड़ ने गाया है। जबकि इस गाने को सुरेंद्र रोमियो और प्रजाल दहिया पर फिल्माया गया है। इस गाने के बोल के साथ ही वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। यह रोमांटिक सॉन्ग है। जिसमें अदाकारी भी गजब की दिख रही है। इन दिनों इस गाने से खूब धमाल मचाया हुआ है।
इस गाने के वीडियो को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि यह गाना लॉकडाउन के बीच अप्रैल माह में यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। यह गाना यू ट्यूब पर भी टॉप ट्रेडिंग में बना हुआ है।