हाथरस गैंगरेप: बीजेपी विधायक पर भड़की बॉलीवुड की हसिनाएं, बोलीं- 'ये घटिया आदमी पापी है'
हाथरस केस को लेकर बात करते हुए बेटियों को ही संस्कार देने की बात पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की। कहा- 'ये घटिया आदमी पापी है';
हाथरस गैंगरेप को लेकर लोगों में जमकर गुस्सा है। लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे है। इस बीच घटना को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के विवादित बयान सामने आया है। अपने इस बयान में सुरेंद्र सिंह हाथरस केस को लेकर बात करते हुए बेटियों को ही संस्कार देने की बात कह रहे है। बीजेपी विधायक के इस बयान पर बॉलीवुड की हसिनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
चलिए आपको पहले बताते है कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने आखिर क्या कहा। सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा- 'मैं विधायक के साथ एक शिक्षक भी हूं, ये घटनाएं संस्कार से रुक सकती है। शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं है। सभी माता-पिता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को एक संस्कारिक वातावरण में रहने, चलने और शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं।' सुरेंद्र सिंह के इस बयान पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने सुरेंद्र सिंह के इस बयान को लेकर लिखा- 'ये घटिया आदमी पुराना पापी है, #RapeDefender BJP MLA Surendra Singh' इसके साथ ही कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी सुरेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- 'अपनी बेटियों को सिखाओ कैसे रेप नहीं करवाएं??? क्या इन्हें अपनी ही आवाज सुनाई दे रही है? यही माइंडसेट है, जो बदलना चाहिए! ये कितना बिगड़ा हुआ है, ये लोग क्यों अपने बेटों को कुछ संस्कार नहीं देते?'