सैफ अली खान के बाद अब हेमा मालिनी ने भी लगवाया कोविड 19 का पहला टीका, लोगों को दिया खास मैसेज

Hema Malini: हाल ही में सैफ अली खान ने मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी और अब हेमा मालिनी ने भी कोविड 19 का पहला टीका लगवाया है।;

Update: 2021-03-06 11:37 GMT

ड्रीम गर्ल और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार यानी आज कोविड 19 का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ली। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। इसके साथ ही अभिनेत्री बी टाउन के उन सेलेब्स में शामिल हो गई हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने आज यानि 6 मार्च को कोविड 19 का टीका लगवाया। उन्होंने मुंबई के कूपर अस्तपाल में कोविशील्ड की पहली डोज ली। इसकी फोटो हेमा मालिनी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। फोटो में हेमा मालिनी मास्क लगाए दिख नजर रही और डॉक्टर उन्हें कोविड 19 का टीका लगा रहे है। वहीं, दूसरी फोटो में वो वैक्सीन लगवाने के बाद एक पोस्टर से सामने खड़ी है और थम्स अप का साइन दिखा रही है।

जिस पोस्टर के आगे वो खड़ी है, उस पोस्टर पर लिखा है- 'मैंने अपना टीका लगवा लिया है क्या आपने लगवाया ?' इसके जरिए हेमा मालिनी ने लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया है। वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी ये फोटो शेयर की और लिखा- 'मैंने कूपर अस्पताल में लोगों के साथ कोरोना की वैक्सीन लगवाई।' आपको बता दें कि हेमा मालिनी से पहले कई और सितारें भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। हाल ही में सैफ अली खान ने भी मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

Tags:    

Similar News