July Box Office: बॉलीवुड मूवीज के गिरे विकेट, हॉलीवुड कई फिल्मों के साथ रहेगा क्रिज पर, जानें आने वाली Film's

July Box Office: साल के दूसरे हाफ में रॉक और रानी की प्रेम कहानी के अलावा कोई भी फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई है। जुलाई महीने में कई सारी हॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें टॉम क्रूज की मूवी Mission Impossible भी शामिल है।;

Update: 2023-07-03 16:08 GMT

July Box Office: इस साल मानसून भले ही थोड़ा पहले आ गया है, लेकिन जून में रिलीज हुई आदिपुरुष के पसीने छूट गए। अपने विवादित डायलॉग्स के कारण फिल्म की खूब किरकिरी हुई। फिल्म एक हफ्ते में ही हांफने लगी। जून के साथ इस साल का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है। बॉलीवुड की कोई भी फिल्म दर्शकों को वो फील नहीं दे पाई है, जो उन्हें थिएटर में तालियां बजाने और सीटी मारने पर मजबूर कर दे। फिल्मों की असफलता को देखकर फिल्म मेकर्स सावधान हो चुके हैं। इस का अंदाजा जुलाई महीने के मूवी कैलेंडर को देखकर ही लगाया जा सकता है। साल के दूसरे हाफ में नीयत और (रॉक और रानी की प्रेम कहानी) के अलावा कोई ऐसी फिल्म नहीं हैं, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हो।

72 हूरें और अजमेर 92 अपने विषयों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन दर्शकों के मन पर यह कितनी छाप छोड़ पाएगी, यह कहना काफी मुश्किल है। अब तो साउथ की कुछ चुनिंदा फिल्मों और हॉलीवुड की फिल्मों के सहारे ही भारतीय थिएटर्स में रौनक आ रही है। जुलाई महीने में हॉलीवुड की कुछ चर्चित फिल्में आ रही हैं, जो हिंदी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। उनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Also Read: JNU में फिल्म 72 Hooren की स्पेशल स्क्रीनिंग

Insidious: The Red Door

लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइजी इनसाइडियस की पांचवीं फिल्म द रेड डोर 6 जुलाई को रिलीज हो रही है। कहानी के मुख्य पात्र जॉश लैम्बर्ट हैं, वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने ईस्ट की ओर जा रहा है। जहां उसके पास्ट से शैतान लौटने लगते हैं। यह फिल्म हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

पास्ट लाइव्स (Past Lives)

दूसरी हॉलीवुड फिल्म है पास्ट लाइव्स इस कोरियन फिल्म की सराहना दुनियाभर में की गई है। इस फिल्म में ग्रेटा ली और टेओ यू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। सेलिन सॉन्ग ने इसे निर्देशित किया है। भारतीय थिएटर्स में यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी।

मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन (Mission Impossible- Dead Reckoning Part One)

टॉम क्रूज के दिवानों के लिए यह बेहद ही खुश करने वाली खबर है 12 जुलाई को मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म रिलीज होने जा रही है। भारत में टॉम क्रूज के ढेर सारे फैन्स हैं, जो उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। टॉम क्रूज एक बार फिर से ईथन हंट के किरदार में नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News