Housefull 4 Movie Review: फीके डायलॉग्स ने डुबाई 'हाउसफुल 4' की नैया, फिल्म के खत्म होने से पहले लोगों ने छोड़ा थियेटर

'हाउसफुल 4' आज रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म में वो मसाला ही गायब मिला, जिसको लेकर दावा किया जा रहा था कि फिल्म बेहज कॉमेडी है... फीके डायलॉग्स और बोरिंग जोक्स ने दर्शकों को बोर कर दिया। आलम ये था कि दर्शक फिल्म को बीच में ही छोड़कर चले गए।;

Update: 2019-10-25 13:23 GMT

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' दर्शकों को कुछ खास नहीं लगी। फिल्म की कहानी सन् 1419 की है, जहां अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख किन्हीं कारणों से कृति खरंबदा , पूजा हेगड़े और कृति सेनन से जुदा हो गए थे। छह सौ साल बाद सभी का पुनर्जन्म हुआ। 'हाउसफुल 4' लोगों को कन्फ्यूजन टाइप की फिल्म लगी। फैंस ने फिल्म की कहानी को बेहद कमजोर करार दिया। फैंस का कहना है कि फिल्म में जबरदस्ती के जोक्स शामिल किए गए, जिन्हें सुनकर कोई नहीं हंसा.. डायलॉग्स बहुत वीक है।



कहानी ये है कि तीन भाई हैरी यानी अक्षय कुमार, मैक्स यानी बॉबी देओल और रॉय यानी रितेश देशमुख लंदन में रहते हैं। वे तीनों अमीर लड़कियों कृति सेनोन , पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा से शादी करना चाहते हैं। जिसके चलते वो शादी की बात करने भारत के सितमगढ़ नाम की जगह पर आते है। यहां आने के बाद उन्हें पिछले जन्म की बातें याद आने लगती हैं। इसके बाद फिल्म हर मिनट पर बेकार से वाहियात होती चली जाती है।



फिल्म में एक्टिंग को लेकर भी फैंस ने कई बातें कही। दर्शकों की मानें तो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने अपने-अपने रोल सही तरीके से निभाए है... लेकिन अगर डायलॉग और पंची होते तो उनका कैरेक्टर फिल्म में और निखरकर सामने आता। वहीं कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े की एक्टिंग दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई। अब बात आती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की... नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक तरीके से फिल्म से गायब ही नजर आए क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में कोई रोल ही नहीं था।.. वो सिर्फ गाने भर के लिए ही नजर आए...



दर्शकों को फिल्म में सिर्फ म्यूजिक ही पसंद आया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बेहद शानदार है.. इसके अलावा, फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आया है। 'बाला', 'एक चुम्मा', 'द भूत' सॉन्ग और 'छम्मो' सभी गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिलहाल ये देखना होगा कि फिल्म दिवाली के मौके पर कितनी कमाई कर पाती है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News