कंगना रनौत से जुड़े मामले में ऋतिक रोशन पहुंचे मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच, अब दर्ज कराएंगे अपना बयान

Hrithik Roshan: मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस में ऋतिक रोशन पहुंचे। कंगना रनौत से जुड़े एक मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे।;

Update: 2021-02-27 06:25 GMT

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस में ऋतिक रोशन पहुंचे। कंगना रनौत से जुड़े एक मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कंगना रनौत के साथ चल रहे मामले में ऋतिक रोशन को समन भेजा था। साल 2016 में ईमेल को लेकर ऋतिक ने कंगना के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था। इसको लेकर ऋतिक ने कहा था कि कोई फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उनके नाम से कंगना को मेल भेज रहा था। इस पर कंगना ने दावा किया था कि वो ईमेल आईडी ऋतिक की थी और इसी मेल आईडी से साल 2014 से बात कर रहे है।

बताया जा रहा है कि ईमेल साल 2013 और 2014 के बीच में भेजे गए। आपको बता दें कि साल 2016 में कंगना ने ऋतिक को सिली एक्स कहा था, जिसके बाद ऋतिक ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा था। साथ ही कंगना के साथ किसी तरह के रिश्ते होने से भी इनकार किया था। दरअसल, कंगना ने ऋतिक के साथ 'कृष 3' और 'काइट्स' में काम किया था। कंगना ने आरोप लगाया था कि ऋतिक ने उन्हें मेल्स भेजकर काफी परेशान किया था।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता कि ईमेल कंगना की मेल आईडी से भेजे गए थे, हालांकि ऋतिक को ई-मेल भेजने की बात को गलत बताया था। साल 2016 में साइबर सेल ने ऋतिक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जांच के लिए कब्जे में ले लिया था। 2020 में ऋतिक के लॉयर महेश जेठमलानी की गुज़ारिश पर ये मामला मुंबई पुलिस की साइबर सेल से क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया।

https://www.haribhoomi.com/entertainment/cinema/mumbai-crime-branch-record-hrithik-roshan-statement-on-5-years-old-email-exchange-case-with-kangana-ranaut-367759

 

Tags:    

Similar News