बोल्ड सीन्स देने में माहिर है ऋतिक रोशन, Cut कहने के बावजूद भी जारी रहता है रोमांस

ऋतिक ने अपनी फिल्मों में कई बोल्ड सीन्स दिए। चलिए आपको दिखाते है कि उनके फिल्मों के हॉट सीन्स;

Update: 2021-01-09 11:31 GMT

ऋतिक रोशन 10 जनवरी को 47 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 19 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ। उनके पिता का नाम राकेश रोशन और मां का नाम पिंकी रोशन है। रितिक ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बांबे स्‍कॉटिश स्‍कूल से की। इसके बाद उन्होंने सिडेनहम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। ऋतिक शुरू से ही एक्टर बनने का ख्वाब रखते थे। साल 2000 में उन्होंने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। खास बात ये है कि ये फिल्म उनके पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट की।

ये फिल्म सुपर-डुपरहिट रही। इसके बाद ऋतिक ने कई हिट फिल्में दी। जिसमें 'फिजा', 'मिशन कश्‍मीर', 'कभी खुशी कभी गम', 'मुझसे दोस्‍ती करोगे', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'कोई मिल गया', 'लक्ष्‍य', 'क्रिश', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', 'क्रिश 3' जैसी फिल्में शामिल है। ऋतिक ने अपनी फिल्मों में कई बोल्ड सीन्स दिए। चलिए आपको दिखाते है कि उनके फिल्मों के हॉट सीन्स

कटरीना संग लिपलॉक

Full View

करीना कपूर संग रोमांस 

Full View

ऐश्वर्या राय के साथ भी है बोल्ड सीन

Full View

जैकलीन फर्नांडिस संग ऋतिक रोशन

Full View

Tags:    

Similar News