ऋतिक रोशन को बचपन में पड़ती थीं जमकर मार, डंडे से होती थी हर दिन की शुरूआत
ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के कुछ किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में जमकर मार पड़ती थी। डंडे से ही हर दिन की शुरूआत होती थी।;
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने वापस आ रहे है। सोनी टीवी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लगातार प्रोमो जारी कर रहा है। लोग इस प्रोमो को देख काफी हंस रहे है। सोशल मीडिया पर शो के कुछ पुराने वीडियोज जमकर वायरल हो रहे है। इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से बात करते नजर आ रहे है।
इस शो में ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' (Mohenjo Daro) को प्रमोट करने आए है। इस दौरान कपिल शर्मा ऋतिक रोशन से सीधा सवाल करते है कि क्या राकेश रोशन ने आपको कभी पीटा है। इसका जवाब देते हुए ऋतिक रोशन अपना किस्सा शेयर करते है और बताते है कि जब मैं बच्चा था, एक दिन मुझे अपनी छत पर खाली कांच की बोतल दिखाई दी। 13वीं मंजिल थी। मैंने उस 13वीं मंजिल से कांच की बोतल नीचे फेंकी, उस कांच की बोतल को नीचे फेंकने में मुझे इतना मजा आया कि मैं एक के बाद एक बोतल नीचें फेंकता रहा। मुझे तब इतनी समझ नहीं थी कि किसी को वो बोतल लग सकती है। तब मेरे पापा ऊपर आए और फिर जो हुआ वो मैं शेयर नहीं कर सकता।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ऋतिक रोशन से एक और सवाल पूछा और कहा कि हमारे लिए मेहमान 'मेहमान' नहीं होता, हमारे के लिए मेहमान समोसा होता है। मेहमान जैसे जाते है, तो हम एकदम से समोसा खा जाते थे। इस पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कहते है कि हां मैंने ये किया है, समोसे पर अपनी नजर रखी है, लेकिन इतना भी नहीं किया कि मेहमान जा रहा है और एकदम से समोसा उठा लिया। ये सुनकर वहां बैठे लोग हंसने लगते है।