Work From Home से हुई थकान तो ऋतिक रोशन के लिए समोसा बना राहत का 'रामबाण'

Hrithik Roshan:ऋतिक रोशन का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में ऋतिक रोशन काफी सीरियस नजर आ रहे है।;

Update: 2021-03-17 11:39 GMT

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इन दिनों वो वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। ऐसे में जब उनको थकान हुई तो उन्होंने राहत पाने के लिए समोसे का सराहा लिया। ऋतिक रोशन का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में ऋतिक रोशन काफी सीरियस नजर आ रहे है। इस फोटो पर अब जमकर लाइक्स आ रहे है और लोग कमेंट के जरिए खूब रिएक्शन दे रहे है।

ऋतिक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरे सीरियस चेहरे पर मत जाओ मैं सिर्फ मेन्यू चेक कर रहा हूं', दरअसल, ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की है। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वो वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। फोटो में ऋतिक लैपटॉप पर काम करते दिख रहे है, लेकिन कैप्शन में उन्होंने इस फोटो की सच्चाई से वाकिफ कराया। ऋतिक ने कैप्शन देते हुए लिखा कि मेरे सीरियस चेहरे पर मत जाओ मैं सिर्फ मेन्यू चेक कर रहा हूं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो समोसे को काफी मिस कर रहे है।

आपको बता दें कि ऋतिक को समोसा काफी पसंद है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। पर्दे पर पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी। फैंस फिल्म के फर्स्टलुक का इंतजार बेसब्री से कर रहे है। ऋतिक लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। ये फिल्म आज भी लोग काफी पसंद करते है।

Tags:    

Similar News