IFFI 2019: फिल्म 'शोले' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
IFFI 2019: गोवा में होने जा रहे 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की तैयारी जमकर चल रही है। फेस्टिवल में पुरानी फिल्मों से लेकर अब की लेटेस्ट फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग की लिस्ट में अब अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' का नाम भी शामिल हो चुका है।;
IFFI 2019: गोवा में आयोजित 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (50th Indian Film Festival of India) की चर्चाएं जोरो पर है। इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि पुराने जमाने से लेकर नए जमाने तक की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इन फिल्मों में अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म 'शोले' (Sholay) भी शामिल हो गई है। इसकी जानकारी ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए दी।
#News: #Sholay to be screened at the 50th edition of @IFFIGoa in 'Retrospective of Amitabh Bachchan'... #PandorasBox, #Blackmail and #BattleshipPotemkin - *silent films* - will be screened with *live music* by pianist Jonny Best. @PrakashJavdekar @Chatty111Prasad @esg_goa #IFFI50 pic.twitter.com/xMnxjt4xsm
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2019
'शोले' फिल्म के अलावा, 'पड़ोसन' (Padosan),'गली बॉय' (Gully Boy), 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। दरअसल, इस फेस्टिवल के लिए 14 फिल्मों को चुना गया है, जिसमें 90 दशक की भी फिल्में शामिल है।
The much-talented and versatile actor @vickykaushal09, is elated on his film, "URI : The Surgical Strike" being selected for #IFFI2019 and invites all of you to be a part of the #IFFI50 and enjoy the screening. @satija_amit @MIB_India @PIB_India @Chatty111Prasad pic.twitter.com/LQr369hQqS
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 11, 2019
ये है 14 फिल्में- साल 1958 में आई 'चलती का नाम गाड़ी', साल 1968 में आई 'पड़ोसन' (Padosan), साल 1994 की 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna), साल 2000 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी 'हेरा-फेरी' (Hera Pheri), साल 2013 में रिलीज हुई 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express), साल 2018 में रिलीज हुई 'बधाई हो' (Badhaai Ho), साल 2019 में रिलीज हुई 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), इसी साल रिलीज हुई 'गली बॉय' (Gully Boy), 'सुपर 30' (Super 30) और 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) हिंदी फिल्में शामिल है।
The 3 movies under the Accessible India Section at #IFFI2019 are Lage Raho Munnabhai (2006), M.S. Dhoni: The Untold Story (2016) and the Konkani Film, Questao De Confusao (2018)
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 6, 2019
All these movies will have additional narration, for the visually impaired.#IFFI50 #AccessibleIndia pic.twitter.com/rLe3iKIqR5
इसके अलावा, कई भाषाओं की फिल्में भी शामिल है। कोंकणी भाषा में रिलीज हुई ' नाचोम-इया कम्पासर', मराठी फिल्म 'आनंदी गोपाल' (Anandi Gopal), गुजराती फिल्म 'हेलारो' (Hellaro) और तेलुगू फिल्म 'एफ 2- फन एंड फ्रस्ट्रेशन' (F2 – Fun and Frustration) फिल्में स्क्रीनिंग में शामिल है।
"Juze" is a 2017 Indian film in Konkani, written and directed by Miransha Naik. The film addresses social injustice and exploitation faced by migrant labourers in Goa, and is set in the 1990s. Watch the screening at #IFFI2019. #IFFI50 @satija_amit @esg_goa pic.twitter.com/4s4NtbEaC9
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 8, 2019
आपतो बता दें कि ये फेस्टिवल 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा। 8 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में स्पेशल गेस्ट सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होंगे। शो की ओपनिंग शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के गाने से होगी। खबर है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फेस्टिवल में शामिल होने के लिेए 20 नवंबर यानी ओपनिंग डे पर गोवा पहुंचेंगे।
Get ready to be mesmerized at the Opening ceremony of #IFFI2019 as the renowned Musician @Shankar_Live is set to captivate the audience with his Fusion Music.
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 6, 2019
Just 14 days to go for the Grand Golden unveil. #IFFI50 @MIB_India @PIB_India pic.twitter.com/Cqw7EHF1YQ
हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस साल 'रूस' पार्टीसिपेट करने वाला है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर की तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें भारतीय भाषाओं की 26 फीचर फिल्में के भी नाम शामिल है। यह समारोह को खास बनाने के लिए इसमें ऐसी फिल्मों को भी शामिल किया गया जो 50 साल पुरानी फिल्में है। ये फिल्में कई भाषाओं में बनीं हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App