IFFI 2019: शो के स्पेशल गेस्ट होंगे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन, शंकर महादेवन करेंगे ओपनिंग
20 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्पेशल गेस्ट के तौर पर सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन शामिल होंगे। वहीं शो की शुरुआत शंकर महादेवन के गाने से होगी।;
सबकी नजरें गोवा में होने जा रहे 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (50th Indian Film Festival of India) पर टिकी हुई है। ये फेस्टिवल 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा। 8 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में स्पेशल गेस्ट सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होंगे। दोनों ओपमिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। शो की ओपनिंग शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के गाने से होगी। खबर है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फेस्टिवल में शामिल होने के लिेए 20 नवंबर यानी ओपनिंग डे पर गोवा पहुंचेंगे।
The Stalwarts of Indian Cinema Shri @SrBachchan & Shri @rajinikanth will grace the #IFFI2019 Opening Ceremony after their appearance together at 45th IFFI in 2014. @satija_amit @esg_goa @MIB_India @PIB_India#IFFI50 #Rajinikanth #AmitabhBachchan pic.twitter.com/sNWla5a0IP
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 4, 2019
इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि पुराने जमाने से लेकर नए जमाने तक की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। 'पड़ोसन' (Padosan), 'गली बॉय' (Gully Boy), 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। दरअसल, इस फेस्टिवल के लिए 14 फिल्मों को चुना गया है, जिसमें 90 दशक की भी फिल्में शामिल है।
One of the most celebrated Indian comedies of all time, #AndazApnaApna completes 25 years today and here's your chance to catch this film back on screens at #IFFI2019 as an Open Air Screening.
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 4, 2019
Entry FREE for all.@TandonRaveena @BeingSalmanKhan @aamir_khan @SirPareshRawal pic.twitter.com/A1uV2hrEYi
ये है 14 फिल्में- साल 1958 में आई 'चलती का नाम गाड़ी', साल 1968 में आई 'पड़ोसन' (Padosan), साल 1994 की 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna), साल 2000 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी 'हेरा-फेरी' (Hera Pheri), साल 2013 में रिलीज हुई 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express), साल 2018 में रिलीज हुई 'बधाई हो' (Badhaai Ho), साल 2019 में रिलीज हुई 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), इसी साल रिलीज हुई 'गली बॉय' (Gully Boy), 'सुपर 30' (Super 30) और 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) हिंदी फिल्में शामिल है।
Prakash Javadekar, Minister of Information & Broadcasting: 50th International Film Festival will be held in Goa from 20th-28th Nov. More than 200 films from different countries, 26 feature films in various Indian languages & films that were released 50 yrs ago will be showcased. pic.twitter.com/I0VwQpEQqU
— ANI (@ANI) October 6, 2019
इसके अलावा, कई भाषाओं की फिल्में भी शामिल है। कोंकणी भाषा में रिलीज हुई ' नाचोम-इया कम्पासर', मराठी फिल्म 'आनंदी गोपाल' (Anandi Gopal), गुजराती फिल्म 'हेलारो' (Hellaro) और तेलुगू फिल्म 'एफ 2- फन एंड फ्रस्ट्रेशन' (F2 – Fun and Frustration) फिल्में स्क्रीनिंग में शामिल है। आपको बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस साल 'रूस' पार्टीसिपेट करने वाला है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर की तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें भारतीय भाषाओं की 26 फीचर फिल्में के भी नाम शामिल है। यह समारोह को खास बनाने के लिए इसमें ऐसी फिल्मों को भी शामिल किया गया जो 50 साल पुरानी फिल्में है। ये फिल्में कई भाषाओं में बनीं हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App