IFFI 2019: अमिताभ बच्चन को मिला 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार, जानिए कार्यक्रम की छोटी से छोटी बात
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज हो चुका है। फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन बेहद शानदार रहा है, जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन को दावा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया, तो वहीं रजनीकांत को भी 'गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से नवाजा गया। यहां जानिए, कार्यक्रम से जुड़ी छोटी से छोटी खास बातें..;
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के 50वें संस्करण का आगाज गोवा में हो गया है। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन पर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को 'आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड' (Icon Of Golden Jubilee Award) से नवाजा गया।
वहीं रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Award) दिया। इस मौके पर अमिताभ ने उन्हें गले लगाया और पैर भी छुए। मंच पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आए।
While bringing IFFI to Goa was an official decision, it was Late Shri. #ManoharParrikar who gave credibility to that decision.
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 20, 2019
And there is no better way to pay a tribute to him than at the 50th edition of the very same festival. #IFFI2019 #IFFI50
Watch: https://t.co/yyrXP5jak5
अमिताभ बच्चन ने कहा कि रजनीकांत को मैं अपने परिवार का सदस्य मानता हूं, भले ही हमारी नोकझोंक चलती रहती हो और हम एक-दूसरे की सलाह नहीं मानते हो। वहीं अवॉर्ड लेते हुए रजनीकांत ने कहा कि अमिताभ बच्चन मेरे लिए एक प्रेरणा हैं। फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने भी शिरकत की।
इसके अलावा, निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur), बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo), प्रसिद्ध निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) भी नजर आए।
Two greats in one frame.
— PIB in Goa (@PIB_Panaji) November 20, 2019
"It is incredible that we have with us @rajinikanth, who has been inspiring us every day"
- @SrBachchan at #IFFIGoldenJubilee opening#IFFI50 #IFFI2019 pic.twitter.com/45Ckh202i2
इस कार्यक्रम को शुरू होने की जिम्मेदारी करण जौहर (Karan Johar) को दी गई। कार्यक्रम में बतौर स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होने पर अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने कहा कि 'मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं... मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए मैं भारत सरकार, गोवा सरकार का धन्यवाद करता हूं',
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि 'फिल्में हमेशा सामाजिक जीवन का अभिन्न अंग रही हैं, लोगों के प्यार और स्नेह के लिए बहुत बहुत धन्यवाद... मेरी पहली फिल्म गोवा में थी, गोवा में वापस आना मेंरे लिए भाग्य की बात है।
#IFFI50 Live
— IFFI 2019 (@IFFIGoa) November 20, 2019
IFFI Lifetime Achievement Award, the festival's highest honour presented to #IsabelleHuppert
Huppert has appeared in more than 120 films and is the most nominated actress for the César Award, with 16 nominations, and has won it twice. pic.twitter.com/wzOSxIQH3g
वहीं फ्रांस की मशहूर एक्ट्रेस इसाबेल हूपर्ट (Isabelle Huppert) ने कहा कि कार्यक्र का हिस्सा बनने से मैं बेहद खुश हूं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (International Film Festival of India) का आयोजन गोवा (Gao) की राजधानी पणजी (Panaji) के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम (Dr Shyama Prasad Mukherjee Indoor Stadium) में हो रहा है। ये कार्यक्रम दस दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 9000 लोग शामिल हो रहे है। इसमें 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App