Irfan Khan Death: जब इरफान ने फैन्स से कहा था- मेरे लिए दुआ करना, रुलाने वाली थी ये अपील

Irfan Khan Death:इरफान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एक वक्त गुजर चुका है जब पता चला था कि मैं हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहा हूं। यह मेरे शब्दकोश में एक नया नाम है।;

Update: 2020-04-29 09:15 GMT

Irfan Khan Death: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Bollywood Actor Irrfan khan) की बुधवार सुबह को मुंबई के कोकिला बैन अस्पताल में बीमारी से लडते हुए मौत हो गई। इरफान खान की तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। बीते मंगलवार को कोलोन इंफेक्शन (Colon Infection) के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी की जानकारी दी थी

वहीं साल 2018 में इरफान के फैंस को काफी धक्का लगा था। जब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। तकरीबन एक साल तक लंदन में इलाज चलने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।

कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने बीमारी की जानकारी देते हुए लिखा था कि उनके लिए सभी लोग दुआ करें। उन्होंने भले इस पोस्ट में कैंसर की बीमारी के बारे में नहीं बताया था। लेकिन लोगों को अंदाजा लग गया था कि वे किसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं उन्होंने लिखा था कि - कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है। मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी।

मैं आपको अपनी कहानी बताऊंगा

इसके आगे उन्होंने लिखा था कि कुछ दिनों में उनके टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही मैं आपको अपनी कहानी बताऊंगा। तब तक आफ मेरे लिए दुआ करें। वहीं कुछ दिनों बाद लोगों को पता चला कि इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है। बीमारी का पता लगते ही इरफान लंदन के लिए रवाना हो गए थे।



लंदन से एक पोस्ट लिख कर अपने दिल का हाल बयां किया

जिसके बाद उन्होंने लंदन से एक पोस्ट लिख कर अपने दिल का हाल बयां किया था। इरफान ने लिखा था कि एक वक्त गुजर चुका है जब पता चला था कि मैं हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहा हूं। यह मेरे शब्दकोश में एक नया नाम है। जिसके बारे में मुझे बताया गया कि यह एक असाधारण बीमारी है। जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में अपेक्षाकृत कम जानकारी है और इसलिए इसके ट्रीटमेंट में संदेह की संभावना ज्यादा थी। मैं अब एक प्रयोग का हिस्सा बन चुका था। उनकी इस पोस्ट से झलक रहा था कि वो अपनी बीमारी के कारण काफी टूट चुके हैं।

Tags:    

Similar News