बॉलीवुड के लिए मिसाल छोड़ गए इरफान खान, बीमार होने के बावजूद पूरी की अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग

लंबी बीमारी से जूझने के बावजूद भी अंग्रेजी मीडियम फिल्म की इरफान खान ने शूटिंग पूरी की ।;

Update: 2020-04-29 07:58 GMT

फिल्मों के जरिये लोगों तक मैसेज पहुंचाने वाले इरफान खान (Actor Irrfan Khan) आज भी लोगों के दिलों पर ही नहीं बल्कि (Bollywood Film) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर एक छाप और मिशाल कायम कर गये हैं। वह बीमारी के बावजूद अपनी (Angrezi Medium) फिल्म अंग्रेजी मीडिया की शूटिंग पूरी कर गये। हालांकि यह किसी को नहीं पता था कि उनकी यह फिल्म आखिरी होगी। (Hindi Medium Film) हिंदी मीडियम फिल्म को लोगों से मिले प्यार के बाद ही उन्होंने (Angrezi Medium) अंग्रेजी मीडियम बनाने का फैसला किया। इससे पहले ही इरफान को अपनी बीमारी के विषय में पता लग चुका था। बॉलीवुड अभिनेता ट्यूमर का पता लगते ही लंदन से इसका इलाज कराकर लौटे और अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।

2018 में शुरू की थी फिल्म अंग्रेजी मीडिया की शूटिंग

दरअसल, फिल्म (Film Hindi Medium) हिंदी मीडियम की शूटिंग पूरी होने के बाद ही (Irrfan Khan) इरफान खान को ट्यूमर जैसी बीमारी होने का पता चला। जिसका इलाज कराने वह लंदन चले गये। इसके बाद 2017 में उनकी हिंदी मीडिया फिल्म रिलीज हुई। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं 2018 में इरफान को पता चला कि वह एक दुर्लभ ट्यूमर जैसी बीमारी से ग्रसीत है। इसका पता लगते ही वह इलाज के लिए (London) लंदन चले गये थे। उन्होंने वहां से वापस लौटने के बाद बताया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी है। जिसका इलाज लंदन में चल रहा है।

राजस्थान में हुई फिल्म की शूटिंग, लोगों से आम लोगों की तरह मिले थे इरफान

बॉलीवुड फिल्म (Angrezi Medium Film Shooting) अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लिए इरफान खान 2019 में शूटिंग के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंचे थे। इरफान खान लंबी बीमारी के बाद एक बार फिर एक्शन नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आएगीं। करीना इस फिल्म में पुलिसवाली बनीं हैं। साकेत चौधरी की निर्देशित हिंदी मीडियम में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। जो भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनाई गई थी। वहीं अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान से यहां लोगों के साथ फोटो क्लिक कराने के साथ ही समय बिताया था।

जिंदगी के आखिरी क्षणों में भी अपने काम को प्राथमिकता देते हुए फैंस के साथ ही बॉलवुड के लिए एक मिशाल पेश कर गये है। जो लोगों के बीच हमेशा यादगार बनी रहेगी।   

Tags:    

Similar News