जावेद अख्तर ने इमरान खान को बताया 'साहेब', इंडियन ट्रोलर्स के साथ पाक ने भी लताड़ा
बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अल्पलसंख्यकों पर खतरे को लेकर बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इसी बीच वो पाक पीएम इमरान को साहेब बोल बैठे। उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया।;
बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अल्पलसंख्यकों पर खतरे को लेकर बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इसी बीच वो पाक पीएम इमरान को साहेब बोल बैठे। उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया।
इमरान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि हिंदूवादी मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ भारत के अल्पसंख्यकों के लिए भी खतरा बताया है। मोदी सरकार वास्तव में नेहरू और गांधी के भारत के लिए खतरा है। आरएसएस-बीजेपी पर भी निशाना साधा।
Imraan saheb. I will be ungrateful if I don't show my gratitude for your concern about the Indian minorities.I can't imagine,if you care so much for others how compassionate n protective you must be towards the Hindus ,Christians , Ahmadiyas Mohajir n Blochs of your own country
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 20, 2019
जिसके बाद जावेद ने ट्वीट करके इमरान को लताड़ लगाते हुए कहा कि किसी नेहरू गांधी के भारत का जिक्र करने कर रहे हैं वो जो 1947 बंट गया। उन्होंने बंटवारे की याद दिलवाई। इसके बाद उन्होंने लिखा कि इमरान साहेब, अगर मैं भारतीय अल्पसंख्यकों के बारे में आपकी चिंता का आभार नहीं करूंगा तो मैं कृतघ्न हो जाऊंगा। मैं आपकी कल्पना नहीं कर सकता हूं लेकिन अगर आप दूसरों के बारे में इतनी परवाह करते हैं तो अपने देश की तरफ भी दयालू बनना चाहिए।
इस ट्वीट में जावेद अख्तर ने इमरान साहेब कहने पर फंस गए और उसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। एक यूजर ने लिखा कि ये फर्क है गीता और कुर्रान में
— Dr. krishan sharma(303% fb)🙏🙏 (@krishan55755348) August 20, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा कि आपकी लाहौर वाली बुआ वाले फूफा थोड़े है जो साहेब बोल रहे हो इस भिखारी को ?
आपकी लाहौर वाली बुआ वाले फूफा थोड़े है जो साहेब बोल रहे हो इस भिखारी को ?
— Arpit Bhargava (@mahan_saria) August 20, 2019
यूजर्स इतना ही नहीं रूके आगे कमेंट कर लिखा कि क्या कभी आपने मोदी जी को मोदी साहेब कह कर संबोधित किया है?
Did you ever addressed Modi ji as Modi saheb ?
— Gaurav Joshi (@gaurav1347) August 20, 2019
आगे यूजर ने लिखा कि आतंकवादी वो है जो कश्मीरियों की जमीन पे कब्जा करके बैठे हैं और उनके अपने घर पर, तुम लोग नस्ली रेपिस्ट हो। पता नहीं क्या करते होंगे अपने मां बहनों के साथ।
Terrorist wo hain jo Kashmirio ki zameen pe qabza krke bethe hain unke apne ghr pe..
— Usama Usmani اُسامہ عثمانی (@usama02) August 20, 2019
Tum log to nasli rapist ho.. Pta nhi kia krtey hogy apni maa bhen k sth!
जावेद साहब आप जोड़ो के दर्द का तेल बेचो..
— AJ (@APS_Hindustan) August 20, 2019
इसमें मत घुसो,क्यों की आपतो @ImranKhanPTI से गिड़ गिडा़ के संवाद कर रहे
ये इमरान आतंकवादी और ISI की कटपुतली है
और जिनको हम खेल, UN और 4 बार युद्ध में हरा चुके वो आपके ज्ञान से अपनी नफ़रत और कट्टरता कभी ख़त्म नहीं करेंगे..
कृपया समझे
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App