जावेद अख्तर नाम के यूजर की सोनू सूद से अजीब फरमाइश, कहा- 'बुर्ज खलीफा पर करवा दो मेरा बर्थ डे सेलिब्रेशन'
जावेद अख्तर नाम के यूजर ने सोनू सूद से अजीब फरमाइश की और कहा- 'बुर्ज खलीफा पर करवा दो मेरा बर्थ डे सेलिब्रेशन', इसका जवाब सोनू सूद ने बखूबी दिया।;
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद करने को लेकर खासा सुर्खियों में रहते है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और हर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का हरसंभव प्रयास करते है। लोग उन्हें टैग कर मदद मांगते है, लेकिन कुछ ऐसे लोग है, जो अपनी अजीबों-गरीब ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए सोनू सूद से उम्मीद करते है। ऐसे लोगों को संभालना सोनू सूद बखूबी जानते है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल, जावेद अख्तर नाम के ट्वीटर यूजर ने सोनू सूद को टैग कर अपनी अजीबों-गरीब ख्वाहिश को पूरी करने के लिए कहा। इसका जवाब सोनू ने बेहद शानदार तरीके से दिया। सोनू सूद को टैग करते हुए जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सोनू सर, 5 नवंबर को बर्थडे है, ऐसे ही बुर्जु खलीफा पर सेलिब्रेशन करवा दो प्लीज' इस ट्वीट में जावेद अख्तर ने शाहरुख खान की उन तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें बुर्जु खलीफा पर शाहरुख खान की स्क्रीनिंग होती हुई नजर आ रही है।
बस आपका जन्मदिन 3 दिन लेट हो गया भाई।
— sonu sood (@SonuSood) November 3, 2020
ख़ैर थोड़ी से महनत करो और नाम कमाओ ज़िंदगी में फिर देखना bhurj khalifa क्या आसमान पे नाम लिख देगी दुनिया 👍 https://t.co/tDYteCwVsI
जावेद अख्तर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- 'बस आपका जन्मदिन 3 दिन लेट हो गया भाई, खैर थोड़ी से महनत करो और नाम कमाओ ज़िंदगी में फिर देखना bhurj khalifa क्या आसमान पे नाम लिख देगी दुनिया', आपको बता दें कि शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर बुर्ज खलीफा ने अलग-अलग फिल्मी किरदार की स्क्रीनिंग की थी। इंग्लिश, अरबी और हिंदी में शाहरुख खान को बर्थ डे विश किया। बुर्ज खलीफा ने इसकी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।'