आज Miss से Mrs हो जाएंगी काजल अग्रवाल, मंगेतर गौतम किचलू संग सात फेरे लेकर करेंगी जिंदगी की नई शुरूआत

आज Miss से Mrs काजल अग्रवाल हो जाएंगी। आज काजल अपने मंगेतर गौतम किचलू संग सात फेरे लेंगी और अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करेंगी।;

Update: 2020-10-30 04:17 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज यानी 30 अक्टूबर को काजल शादी के बंधन में बंधने जा रही है। काजल अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के संग सात फेरे लेंगी। उन्होंने अपने रिलेशनशिप का खुलासा 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो 30 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी करने जा रही है। सोशल मीडिया पर काजल अग्रवाल की प्री-वैडिंग फंक्शन की फोटोज काफी वायरल हो रही है।

शादी से पहले होने वाली रस्मों में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) बेहद सुंदर तरीके से तैयार हुई। मेहंदी रस्म हो या फिर हल्दी रस्म, हर किसी में काजल का अलग ही लुक देखने को मिला। हल्दी सेरेमनी में काजल ने येलो कलर के आउटफिट पहनीं। इसके सात फूलों से बनी ज्वेलरी भी कैरी की। हल्दी सेरेमनी का उनके कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। फोटोज में काजल के पूरे चेहरे पर हल्दी लगी हुई नजर आ रही है। उनके चेहरे की स्माइल बेहद खूबसूरत लग रही है।

वहीं मेंहदी रस्म में भी उनका लुक लाजवाब था। मेंहदी सेरेमनी में काजल ने लाइट ग्रीन कलर की आउटफिट पहनीं। अपने मेंहदी की फोटो काजल ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। इसके अलावा, शादी से पहले काजल अग्रवाल ने अपनी बहन और फ्रेंड्स के साथ पजामा पार्टी रखी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में काजल कैमरे की तरफ पीठ किए नजर आ रही है तो वहीं उनकी फ्रैंड्स कैमरे की ओर देखते हुए पोज कर रही है। काजल ने रेड रोब पहना हुआ है। इस रेड रोब पर ब्राइड लिखा हुआ है। 

Tags:    

Similar News