कंगना रनौत ने मांगे ड्रग टेस्ट के लिए रणवीर सिंह-रणवीर कपूर के ब्लड सैंपल, बोलीं- 'अफवाहें है कि आप कोकीन के नशे में हैं'
कंगना रनौत ने ड्रग टेस्ट के लिए रणवीर सिंह और रणवीर कपूर के ब्लड सैंपल मांगे। कंगना ने कहा कि 'अफवाहें है कि आप कोकीन के नशे में हैं' इन अफवाहों का भंडाफोड़ करे।;
बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से पंगा ले रही है। उन्होंने छोटे सितारों से नहीं बल्कि नामी और बड़े सितारों से पंगा लिया है। जिसके चलते उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आया, जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के कनेक्शन को सामने लाया है। कंगना रनौत ने इस एंगल को लेकर एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए दावा किया कि 99 प्रतिशत बॉलीवुड सितारें ड्रग्स के संपर्क में है। जिसके बाद से बॉलीवुड में तहलका मचा हुआ है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। कंगना ने अपने इस ट्वीट के जरिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor)से ब्लड के सैंपल टेस्ट कराने की मांग की है। इस मांग के चलते कंगना रनौत का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, अश्विनी महाजन नाम के ट्विटर यूजर ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट पर उन्होंने लिखा- 'किसी भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने से पहले सभी फिल्मी हस्तियों का ब्लड टेस्ट होना चाहिए। सही मांग है, हमारे रोल मॉडल का कैसे है, इससे पता लग सकता है'
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशिक से ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल देने की अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वो कोकीन के नशे में है। मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें। आपसे लाखों लोग प्रेरित है।' आपको बता दें कि कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा- 'बॉलीवुड के लोग ड्रग्स पानी की तरह लेते हैं।' इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है।