कंगना रनौत पर बरसे टीवी एक्टर, बोला- 'भेजे में भेजा नहीं भेजा....'
Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत ने कई ऐसे ट्वीट्स किए है, जिसमें उन्होंने अपनी जमकर तारीफ की है। यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट्स में खुद की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट और एक्टर टॉम क्रूज के साथ भी की और अपने आप को बेहतर बताया।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादित बयानों और अजीबोगरीब ट्वीट्स के कारण सुर्खियां बटोरती रहती है। कंगना रनौत ने कई ऐसे ट्वीट्स किए है, जिसमें उन्होंने अपनी जमकर तारीफ की है। यही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट्स में खुद की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट और एक्टर टॉम क्रूज के साथ भी की और अपने आप को बेहतर बताया।
कंगना रनौत के इन ट्वीट्स्ट को अब कई सेलेब्स आड़े हाथ रहे है और जमकर रिएक्शन दे रहे है। टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना की एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया और कमेंट करते हुए लिखा- 'ऊपर वाले ने इनको भेजा तो भेजा, लेकिन इनके भेजे में भेजा नहीं भेजा ?' करण के इस कमेंट को लेकर कई और सेलेब्स ने सहमति जताई और कंगना रनौत को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
इस कड़ी में कुशाल टंडन ने करण पटेल का ये पोस्ट शेयर किया तो वहीं सरगुन मेहता ने भी करण पटेल के पोस्ट को स्क्रीन कैच लेकर शेयर किया। आपको बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा- 'एक कलाकार के रूप में जिस तरह की विविधता मैं पेश कर रही हूं अभी के समय में पूरे ब्रह्मांड पर ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं है, मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसी बहुमुखी प्रतिभा ही नहीं बल्कि गैल गडॉट जैसा कुशल एक्शन और ग्लैमर भी है।'