औरंगाबाद की साड़ी पहन बिना मास्क के कंगना रनौत पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, मराठी लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत

'मराठी मुलगी' बन कंगना रनौत की ये फोटोज काफी वायरल हो रही है। सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर कंगना रनौत ने भगवान गणपति बप्पा की आरती में हिस्सा लिया।;

Update: 2020-12-29 09:45 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज सुबह 10 बजे सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गईं। इस दौरान उनका मराठी लुक नजर आया है। 'मराठी मुलगी' बन कंगना रनौत की ये फोटोज काफी वायरल हो रही है। सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर कंगना रनौत ने भगवान गणपति बप्पा की आरती में हिस्सा लिया। आरती खत्म होने के बाद वो मंदिर में कुछ देर तक रुकी। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी थीं।

कंगना रनौत के 'मराठी मुलगी' लुक की बात करें तो कंगना ने ग्रीन कलर की पैठणी साडी पहनीं हुई थी। इस साड़ी पर ट्रेडिशनल रेड कलर का बॉर्डर था। बॉर्डर से मैच करता हुआ कंगना ने ब्लाउज पहना। ब्लाउज पर शानदार कारीगरी थी। कंगना ने अपने इस लुक को अच्छे से कैरी किया हुआ था। आपको बता दें कि पैठणी साडी महाराष्ट्र के औरंगाबाद की खास पहचान है। इसके अलावा, कंगना ने मराठी नोज रिंग और बालों में गजरा लगाया गुआ था।

कंगना रनौत ने मंदिर से बाहर आने के बाद 'गणपति बप्पा मोरिया' और 'जय महाराष्ट्र' के उद्धोष लगाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा- 'मुंबई रहने के लिए मुझे सिर्फ गणपति की अनुमति चाहिए और मैं यहां गणपति बप्पा की अनुमति लेने आई हूं। किसी और की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।' आपको बता दें कि शायद कंगना रनौत ने भगवान के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर इसलिए चुना होगा, क्योंकि ये मंदिर शिवसेना के गढ़ में स्थित है।

Tags:    

Similar News