#JusticeForRinkuSharma के सपोर्ट में उतरी कंगना रनौत, कहा- 'माफ कीजिए, हमने आपको...'
Rinku Sharma Muder Case: दिल्ली के मंगोलपुरी में बर्थडे पार्टी के दौरान रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। सुबह से ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड कर रहा है।;
दिल्ली के मंगोलपुरी में बर्थडे पार्टी के दौरान रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर रिंकू शर्मा के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। सुबह से ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड कर रहा है। मामले को लेकर हर किसी के मन में आक्रोश है। आम आदमी हो या मशहूर हस्तियां... हर कोई इस मामले को लेकर अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।
कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा- 'इस पिता के दर्द को महसूस करो और अपने बच्चों या फैमिली मेंबर्स के बारे में सोचो... एक और दिन, एक और हिंदू को सिर्फ जय श्री राम कहने की वजह से लिंच किया गया...' कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में #Justiceforrinkusharma का भी इस्तेमाल किया। कंगना रनौत का ये ट्विटर पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर #Justiceforrinkusharma को सपोर्ट कर रही है। जिसके चलते कंगना रनौत ने एक और पोस्ट किया और लिखा- 'माफ कीजिए, हमने आपको विफल कर दिया।' मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार रात चार लोगों ने 25 साल के रिंकू की उनके घर के बाहर ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर तमाम तरह के बातें चल रही है। जहां लोग इसे सांप्रदायिक मामला करार दे रहे है, तो वहीं पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है। फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों जाहिद, महताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है।