कंगना रनौत ने आमिर खान पर किया वार, बचाव में उतरे कांग्रेस नेता तारिक अनवर

तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से मुलाकात करने पर आमिर खान को लेकर विवाद जारी है। एक तरफ जहां कंगना रनौत ने आमिर खान पर वार किया है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने उनका बचाव किया है।;

Update: 2020-08-18 12:14 GMT

आमिर खान अभी तुर्की में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी है। इस दौरान उन्होंने तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से मुलाकात की, जिसके बाद से वो विवादों में घिर गए हैं। इस कड़ी में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी बयान सामने आया है। कंगना ने आमिर खान की पुराने बयान को लेकर तंज कसा। आमिर ने अपने पुराने बयान में कहा था कि वे हिंदुत्व को थोड़ा-बहुत मानते हैं लेकिन वे अपने बच्चों को पूरी सख्ताई के साथ इस्लाम फॉलो करने की नसीहत देंगे।

उन्होंने कहा था कि मैं और पत्नी अपने-अपने तरीके से जिंदगी जीते हैं। हम दोनों एक-दूसरे पर अपने धर्म नहीं थोपते, लेकिन मैंने अपने बच्चों हो हिदायत दी है कि वो इस्लाम को ही फॉलो करें। इस बयान को लेकर कंगना रनौत टीम ने ट्वीट में लिखा- 'हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम, ये तो कट्टरपंथी है। दो अलग-अलग धर्म में शादी करने का सिर्फ ये मतलब नहीं होता है कि जीन्स और तौर तरीके का ही मिलन होगा। दूसरे धर्म में शादी करने का मतलब ये होता है कि दो धर्मों का भी मिलन होगा। उनका आपस में मिलाप होगा। बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाइए और श्री कृष्ण की भक्ति भी, यही धर्म-निरपेक्षता है ना?'

कंगना (Kangana Ranaut) के इस हमले के बाद कई लोगों ने आमिर खान की जमकर आलोचना की। इसको लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने आमिर खान (Aamir Khan) का बचाव किया। तारिक अनवर ने कहा- 'तुर्की के साथ हमारे राजनयिक संबंध हैं। अगर तुर्की से शिकायत और समस्या है तो पहले राजनयिक संबंध खत्म करने चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'आमिर खान ने 'मंगल पांडे' जैसी फिल्म बनाई, वो हमेशा देशभक्ति की बातें करते हैं, लेकिन कुछ लोग हर चीज को गलत तरीके से देखते हैं, क्या आमिर खान की निंदा इसलिए हो रही है क्योंकि उनका नाम आमिर खान है?'

Tags:    

Similar News