कंगना रनौत ने बनाया 'तिकड़म' निशाना, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और आयुष्मान खुराना

कंगना रनौत ने रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और आयुष्मान खुराना पर जमकर निशाना साधा। रणबीर कपूर को 'सीरियल स्कर्ट चेजर' और दीपिका पादुकोण को 'साइको' करार दिया तो वहीं आयुष्मान खुराना को 'चापलूस आउटसाइडर' बताया।;

Update: 2020-08-10 02:51 GMT

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस तेज होती जा रही है। नेपोटिज्म का मुद्दा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उठाया था। इस मुद्दे को लेकर वो आज भी डटी हुई है। इस कड़ी में जो भी बॉलीवुड स्टार अपनी राय रखता है, उसको लेकर कंगना रनौत अपनी प्रतिक्रिया जरूर देती है। यही कारण है कि वो अपने बेबाक बयानों के कारण भी जानी जाती है। इस कड़ी में कंगना ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण समेत आयुष्मान खुराना पर भी निशाना साधा।

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने बयान में रणबीर कपूर को 'सीरियल स्कर्ट चेजर' और दीपिका पादुकोण को 'साइको' करार दे डाला। कंगना ने ट्वीटर यूजर का जवाब देते हुए लिखा- 'रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक सीरियल स्कर्ट चेजर हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है कि वो रणबीर को रेपिस्ट बोल सके, दीपिका (Deepika Padukone) को मानसिक बीमारी हैं, लेकिन कोई उन्हें साइको या विच नहीं कहता, ये सब बाहरी लोगों को ही कहा जाता है, जो छोटे शहरों और मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं।'


वहीं कंगना ने इशारों ही इशारों में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भी 'चापलूस आउटसाइडर' बताया। दरअसल, एक्टर केआरके (KRK) के एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में केआरके ने कहा कि आयुष्मान 3 वजहों के चलते नेपो किड्स का सपोर्ट कर रहे हैं। इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना की टीम ने लिखा- 'चापलूस आउटसाइडर एक वजह की खातिर माफिया का सपोर्ट करते हैं। ऐसे लोगों से किसी को खतरा नहीं रहता है और ये लोग हमेशा ऐसे विवादों और टकराव का पूरा फायदा उठाते हैं, जिन्हें मैं या सुशांत जैसे लोग फेस करते हैं, ये लोग खुलेआम ऐसी चीजों को नकारते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं।'  

Tags:    

Similar News