शेहला राशिद विवाद पर कंगना रनौत ने की तीखी टिप्पणी, बोलीं- 'मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं'
कंगना ने जेएनयू में पीएचडी की स्टूडेंट शेहला राशिद को निशाने पर लिया है और उसके पिता का वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात कही है। दरअसल, शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने अपनी ही बेटी पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाया है और मामलकी जांच करवाने की मांग की है।;
कंगना रनौत अपने बेबाक पन के लिए जानी जाती है। वो अक्सर अपने पोस्ट के जरिए देश के तमाम मुद्दों पर खुलकर राय रखती है। इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कंगना ने जेएनयू में पीएचडी की स्टूडेंट शेहला राशिद को निशाने पर लिया है और उसके पिता का वीडियो शेयर करते हुए अपनी बात कही है। दरअसल, शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने अपनी ही बेटी पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाया है और मामलकी जांच करवाने की मांग की है।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कंगना रनौत ने अब शेहला राशिद पर तीखी टिप्पणी की है। कंगना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा। मगर, देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी। आपकी जिंदगी है। आपका निर्णय होना चाहिए। समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।'
देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरष्ट्रिया पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे,संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी,आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए,समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 1, 2020
मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूँ 🙂 https://t.co/Ey1RpPZQjC
वीडियो में अब्दुल राशिद शोरा अपनी बेटी पर जहूर वटली और राशिद इंजीनियर से 3 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा रहे है। इन दोनों को एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पिता के बयान को लेकर शेहला राशिद की प्रतिक्रिया आई है। शेहला ने पिता के बयानों का खंडन करते हुए लिखा- 'आप में से कई लोगों ने मेरे पिता का वीडियो देखा होगा, जिसमें उन्होंने मेरी मां, बहनों और मुझ पर गंभीर आरोप लगाए है। इस पर, मैं कहना चाहूंगी कि वो अपनी पत्नी को पीटने वाले और गाली-गलौज करने वाले इंसान है। हमने आखिरकार उनसे अलग होने का कदम उठाया और ये वीडियो उसी की प्रतिक्रिया है।'