कंगना रनौत का मूवी माफियाओं पर शक, 'मेरा ट्विटर अकाउंट कभी भी सस्पेंड करा सकते हैं ये'
कंगना रनौत का मूवी माफियाओं पर शक है कि वो किसी भी वक्त उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करा सकते हैं। ये सब बातें कंगना ने ट्वीट के जरिए कही।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अपने बेबाक बयानों से जानी जाती है। जिसके चलते वो मूवी माफियाओं के निशाने पर रहती है। अब कंगना को आशंका है कि मूवी माफिया उनका ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड करा सकते है। इसको लेकर कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कंगना रनौत ने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर बहस छेड़ दी है। जिसके बाद से बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया और लिखा- 'मेरे दोस्त यहां पर मेरी बातों को बिना सिर पैर की समझ सकते हैं क्योकि ये ज्यादातर मूवी माफिया, एंटी नेशनल और हिंदू फोबिक के खिलाफ है। मैं जानती हूं कि यहां मेरा समय बहुत ही सीमित है, ये लोग मेरा ट्विटर अकाउंट कभी भी सस्पेंड करा सकते हैं, हालांकि मेरे पास उनके बारे में काफी कुछ बताने के लिए है, लेकिन इन लोगों को बेनकाब करके ही रहूंगी। आपको बता दें कि कंगना रनौत खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं, बल्कि उनकी टीम ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट को संभालती है।
My friends here may find my talks unidimensional, mostly directed at movie mafia,their antinational and Hinduphobic racket.I know my time is limited here,they can get my account suspended any minute, even though I have a lot to share but I must utilise this time to expose them🙏
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 17, 2020
हाल ही में कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भी निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था 'दुनिया के सबसे अच्छे सीएम कह रहे हैं कि मुझे सबूत दो, तो अब ये जनता की जिम्मेदारी है कि सबूत लेकर आएं, लेकिन मुंबई पुलिस की नहीं, जिन्होंने ना तो घटनास्थल को सील किया, ना बालों और नाखूंनों के सैंपल लिए लेकिन मूवी माफिया के सर्वश्रेष्ठ सीएम हमसे सबूत चाहते हैं। कंगना को चुप कराने के लिए बहुत सी चीजें हुईं, इस हत्या में मूवी माफिया और पॉलिटिक्स माफिया ने हाथ मिलाया है, ये हल्के में ले रहे हैं। कंगना किसी से नहीं डरती और मौत से भी नहीं, तो ये छोटी चीजें करने की जरूरत नहीं है।'