फिल्म इंडस्ट्री के बदनामी के बीच CM योगी का बड़ा ऐलान, कंगना रनौत ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म इंडस्ट्री के बदनामी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने प्रदेश में शानदार फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की। इस ऐलान पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया।;

Update: 2020-09-19 06:49 GMT

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग का एंगल सामने आया है, तब से फिल्म इंडस्ट्री की इमेज लोगों के दिमाग में बद से बद्दतर होती जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के बदनामी के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। यूपी सीएम योगी ने प्रदेश में शानदार फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की। सीएम योगी ने कहा- 'जल्द ही प्रदेश में एक सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी हमारी सरकार उठाएगी। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। फिल्म मेकर्स को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।'

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के इस फैसले का बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुले दिल से स्वागत किया। कंगना ने योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा- 'फिल्म इंडस्ट्री में कई बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों की धारणा है कि भारत में टॉप फिल्म इंडस्ट्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है जबकि ऐसा नहीं है। टॉप पॉजीशन पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री है। वहीं दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा- 'मैं योगी आदित्यनाथ जी के इस ऐलान का स्वागत करती हूं। फिल्म इंडस्ट्री में कई बदलाव की जरूरत है। सबसे पहले हमें एक ऐसी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री चाहिए जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाए। हम कई फैक्टर्स के आधार पर बंटे हुए हैं जिसका फायदा हॉलीवुड को मिलता है। एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटीज'

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सुर्खियों में हैं। ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर कर दावा किया था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत सितारे ड्रग्स लेते है। ये मुद्दा एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने राज्यसभा में भी उठाया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया आई। अगले दिन रवि किशन के इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए जया बच्चन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री की छवि को खराब किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News