Twitter से जल्द अलविदा लेंगी कंगना रनौत, Koo App पर बनाएंगी अपना नया Account
Kangana Ranaut: कंगना रनौत के ज्यादातर ट्वीट ऐसे होते है, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना होता है। वहीं इसको लेकर ट्वीटर भी कंगना रनौत पर कार्रवाई कर चुका है। इन सब से परेशान होकर कंगना रनौत अब ट्विटर छोड़ने का मन बना चुकी है।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने ट्वीट के कारण ज्यादा चर्चाओं में रहती है। कंगना रनौत के ज्यादातर ट्वीट ऐसे होते है, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना होता है। वहीं इसको लेकर ट्वीटर भी कंगना रनौत पर कार्रवाई कर चुका है। इन सब से परेशान होकर कंगना रनौत अब ट्विटर छोड़ने का मन बना चुकी है। माना जा रहा है कि वो जल्द ही ट्विटर पर अकाउंट डिलीट करने वाली है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ट्वीटर की कार्रवाई से तंग आकर कंगना ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को छोड़ने की धमकी दी है। कंगना ने कहा कि वो किसी और प्लेटफॉर्म पर चली जाएंगी जोकि स्वदेशी होगा। कंगना ने कहा है कि वो जल्द ट्विटर छोड़ सकती है। जिसके बाद वो देसी प्लेटफॉर्म पर जाएंगी... यानी 'कू' ऐप पर जाएंगी। कंगना ने हाल ही में ट्विट्टर पर अपने अकाउंट को लेकर कई प्रतिबंधों का सामना किया है। ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए उनके कई ट्वीट डिलीट किए है।
Agree, these first world country people and their societies or political issues are very different than ours, our pseudo elite minority identifies with them and social media only echos of first world problems.We must make them more accessible to us Indians and our issues #kooapp https://t.co/OM7kxx0iaF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 10, 2021
वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल का अकाउंट ट्विटर ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था। रंगोली पर हेट स्पीच को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को लेकर वो काफी ट्रोल हो रही है। कंगना ने अपने इस ट्वीट में कहा- 'एक कलाकार के रूप में जिस तरह की विविधता मैं पेश कर रही हूं अभी के समय में पूरे ब्रह्मांड पर ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं है, मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसी बहुमुखी प्रतिभा ही नहीं बल्कि गैल गडॉट जैसा कुशल एक्शन और ग्लैमर भी है।'